WWE में इस समय अंडरटेकर से अच्छा रोल मॉडल कोई और सुपरस्टार्स की लिए कोई नहीं हो सकता। अगर आप किसी से भी पूछेंगे तो उनकी लिस्ट में डेडमैन का नाम सबसे ऊपर होगा, उनके खिलाफ लड़ने के लिए, सिवाए रैसलमेनिया में उन्हें हराने का फैसला छोड़कर। अंडरटेकर हमेशा से ही कंपनी के लिए वफादार रहे हैं। वो WCW के लिए काफी बड़ी हस्ती हो सकते थे मंडे नाइट वार के टाइम पर, लेकिन जबसे उन्होने WWE में कदम रखा हैं, वो तबसे ही यहां सेटल हो गए। उन्हें हमेशा से ही लॉकर रूम में लीडर के तौर पर देखा जाता हैं और साथ ही में वो रूकिस को सही तरह से बिसनेस करना सीखा सकते हैं।
Edited by Staff Editor