Ad
हमेशा से इस बात की चर्चा रही हैं कि बिग शो स्पोर्ट्स हिसट्री में एक कमप्लीट रैसलर हैं की नहीं। द जाइंट बिग शो ने WCW में रहते हुए 10 अलग अलग चैंपियनशिप अपने नाम की और WWE में भी उन्होने लगभग हर बेल्ट पर अपना कब्जा जमाया हैं। इस ग्रैंड स्लैम चैम्पियन से स्टोरीलाइन के हिसाब से जो भी कहा गया हैं, इन्होने वो बखूभी किया हैं। फिर चाहे वो विलेन बनना हो या कंपनी का फेस बनना हो। इनके फैंस इन्हें इस नज़रिये से देखते हैं, जोकि हर काम बड़ी बखूबी से करता हो। यह चीज़ युवा लड़कों को सीखनी चाहिए इनसे। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor