#2 ट्रिपल एच
ट्रिपल एच WWE के इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। वो 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और कई रैसलमेनिया मैच में शिरकत कर चुके हैं। ट्रिपल एच टैलेंट, लाइव इवेंट्स और क्रिएटिव के एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट है और उन्होंने NXT की खोज की। ट्रिपल एच एटीट्यूड एरा के उन स्टार्स में से है जो आज भी कंपनी का हिस्सा हैं।
ट्रिपल एच युवा स्टार्स को आगे पुश करते हैं और कंपनी के लिए भविष्य के स्टार्स तैयार करते हैं। उन्हें मैच जीते हुए काफी समय हो चुका है। इस वजह से उन्हें जॉबर की श्रेणी में रखा गया है। उनकी आखिरी जीत रैसलमेनिया 31 में स्टिंग के खिलाफ आई थी।
Edited by Staff Editor