रायनो
रायनो और हीथ स्टेलर जब पहली बार साथ आए तो कुछ महीनों के लिए वह एक टीम के रुप में साथ रहे, यह वाकई एक शानदार समय था। कुछ कारणों से WWE ने उन्हें पुश देना बंद कर दिया जब उन्होंने स्मैकडाउन टाइटल जीत लिया। फैंस उन्हें बहुत सपोर्ट करते थे, लेकिन जैसे ही WWE ने उन्हें पुश देना बंद कर दिया उसके बाद किसी ने उन्हें नहीं समझा। इसके बाद उन्हें रॉ ब्रांड में शिफ्ट किया गया, लेकिन यहां पर उनका प्रर्दशन और खराब रहा और उन्हें कम सफलता मिली। हमें उनके लिए इन दिनों बैकस्टेज सेगमेंट में कुछ उम्मीद दिख रही है, जहां रायनो बिना किसी तार्किक कारण के लिए स्प्रे पनीर और क्रेकर खाते दिख रहा हैं।
Edited by Staff Editor