बिग शो
पिछले साल के दौरान बिग शो अपने जीवन के सर्वोत्तम आकार में खुद को पाने के लिए एक बड़े बदलाव के माध्यम से चले गए, लेकिन किसी कारणों से WWE उन्हें सिक्स पैक के रुप में नहीं ला पाया। हम जानते है विंस मैकमैहन ने मॉन्स्टर के रुप में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिक कर लिया है जो कि WWE में अनस्टॉपबल के रुप में काम कर रहे है, हालांकि इस समय वह चोटिल हैं, लेकिन बिग शो को स्मैकडाउन रोस्टर पर अब भी उस रुप मेें नही पेश किया गया है जिसके वह हकदार थे। स्मैकडाउन ब्रांड के किसी भी युवा से ज्यादा उनका अनुभव है, और टैलेंट के मामले में भी वह किसी से पीछे नहीं है, लेकिन इसके बाद भी उनपर WWE ने ध्यान नहीं दिया। लेखक: क्रिस मुलर, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor