30 साल से ज्यादा उम्र वालीं WWE की 5 विमेंस सुपरस्टार जो शादीशुदा नहीं हैं

alicia-1500130152-800

शार्लेट फ्लेयर

charlott-1500130497-800

शार्लेट फ्लेयर WWE रोस्टर की सबसे टैलेंटेड रैसलर्स में से एक हैं और उन्हें 2016 में बेस्ट महिला रैसलर का भी ख़िताब मिला था। उन्हें प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटेड ने भी विमेन ऑफ़ द ईयर 2016 में शामिल किया गया था। उन्होंने 2010 में अपने बॉयफ्रेंड रिकी जॉनसन के साथ शादी की थी, लेकिन महज एक साल में तलाक ले लिया था। उन्होंने फिर WWE NXT को जॉइन किया था और ब्रिटिश रैसलर ब्राम से दूसरी शादी की थी। 2013 में शादी के बाद 2015 में उन्होंने फिर तलाक लिया और अभी तक तीसरी शादी नहीं की है। लेखक : अकाशा चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा

App download animated image Get the free App now