WWE में मास्क पहने हुए रैसलर का लम्बा इतिहास रहा है - केन, वेडर, रे मिस्टीरियो जैसे सुपरस्टार्स ने WWE रिंग में मास्क पहनकर अपने जलवे दिखाए हैं। मास्क से एक रैसलर की पर्सनैलिटी अलग बनकर आती है और इससे कैरेक्टर के बारे में मिस्ट्री बनती है। लेकिन ज़्यादातर मास्क पहनने वाले रैसलर पुरुष ही रहे हैं। किसी भी वीमेन रैसलर को WWE ने ज्यादा समय तक मास्क पहनने का मौका नहीं दिया है। हमें ऐसे कोई भी वीमेन सुपरस्टार नहीं दिखी है जिसने रैसलिंग प्रमोशन में मास्क पहना है। लेकिन कुछ सुपरस्टार्स थीं जिन्होंने मास्क कुछ समय के लिए पहना था। आइये नज़र डालते हैं उन 5 WWE वीमेन सुपरस्टार्स पर जो एक समय मास्क पहना करतीं थीं...
बेली
बेली ने NXT के लाइव इवेंट्स में मास्क पहन कर रैसल किया था और बाद में अपने फैन गर्ल गिमिक को अडॉप्ट किया। वह जनवरी 2013 में पेज और शार्लेट फ्लेयर के साथ टीम अप कर NXT में लूचाडोरा नाम से रैसल करना चाहती थीं। हालांकि इस प्लान को ड्रॉप कर दिया गया और बेली अब अपने नए गिमिक में नज़र आतीं हैं। बेली ने माना है कि उन्हें लूचा लिब्रे पसंद था क्योंकि उनकी दादी वह शो देखा करती थीं और वह मेक्सिको में रैसल करना चाहती थीं।
बैकी लिंच/एलेक्सा ब्लिस/ मिकी जेम्स
2016 के अंत में बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस ने स्मैकडाउन वीमेंस चैंपियनशिप के लिए फिउड की थी। और जैसे-जैसे यह फिउड बढ़ते गई थी ला लूचाडोरा नाम का नया कैरेक्टर लाया गया था। बैकी लिंच ला लूचाडोरा के जैसे कॉस्ट्यूम पहनकर आतीं थीं और एलेक्सा ब्लिस से भिड़ती थीं और एक हफ्ते बाद ब्लिस यही कॉस्ट्यूम पहनकर आती। यह एंगल काफी कंफ्यूसिंग हो गया जब वही मास्क पहनकर एक और रैसलर रिंग में आ गईं। एक स्टील केज मैच में मास्क के अंडर की परफ़ॉर्मर मिकी जेम्स निकली।
गेल किम
WWE में टाइटल जीतने के पहले और TNA लैजेंड बनने के पहले गेल किम ला फेलिना के नाम से रैसल करतीं थीं। वह कैट वुमन बनकर आती थी और मास्क से खुद को ढका होता था। उन्होंने ट्रेसी ब्रुक्स के साथ हेयर vs मास्क मैच भी लड़ा। किम ने जल्द ही WWE के लिए साइन किया और ला फेलिना गिमिक को ड्राप कर दिया। उन्होंने फिर WWE वीमेंस टाइटल भी जीती।
द फैब्युलस मुलाह
वेंडी रिक्टर 1980 के समय बेहतरीन रैसलर थीं और वीमेंस चैंपियन भी थीं लेकिन विंस मैकमैहन उनके साथ नया कॉन्ट्रैक्ट पर अग्रीमेंट नहीं बना पाए और टाइटल मैच के लिए द स्पाइडर लेडी के साथ मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मुकाबला करवाया। स्पाइडर लेडी कवर के लिए गई और रेफरी ने तीन काउंट कर दिया जबकि रिक्टर ने 1 काउंट में ही किकआउट कर दिया था। रिक्टर ने गुस्से में आकर स्पाइडर लेडी का मास्क उतारा और वह द फैब्युलस मुलाह थीं। इसे मैकमैहन का ओरिजिनल स्क्रूजॉब माना जाता है।
सारा डेल रे
सारा डेल रे अभी मौजूदा NXT असिस्टेंट हेड कोच हैं और वह पिछले पांच सालों से WWE के साथ हैं। इसके पहले वह शिमर और चिकारा प्रमोशन में फाइव स्टार मैच लड़ चुकी हैं। उन्होंने मेक्सिको में द अमेरिकन एंजल के नाम से कई बार मास्क पहनकर रैसल किया है। उन्होंने सिज़ेरो और क्रिस हीरो के साथ शिमर, चिकारा और ROH में काम किया है। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमॉफ, अनुवादक: मनु मिश्रा