द फैब्युलस मुलाह
वेंडी रिक्टर 1980 के समय बेहतरीन रैसलर थीं और वीमेंस चैंपियन भी थीं लेकिन विंस मैकमैहन उनके साथ नया कॉन्ट्रैक्ट पर अग्रीमेंट नहीं बना पाए और टाइटल मैच के लिए द स्पाइडर लेडी के साथ मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मुकाबला करवाया। स्पाइडर लेडी कवर के लिए गई और रेफरी ने तीन काउंट कर दिया जबकि रिक्टर ने 1 काउंट में ही किकआउट कर दिया था। रिक्टर ने गुस्से में आकर स्पाइडर लेडी का मास्क उतारा और वह द फैब्युलस मुलाह थीं। इसे मैकमैहन का ओरिजिनल स्क्रूजॉब माना जाता है।
Edited by Staff Editor