सारा डेल रे
सारा डेल रे अभी मौजूदा NXT असिस्टेंट हेड कोच हैं और वह पिछले पांच सालों से WWE के साथ हैं। इसके पहले वह शिमर और चिकारा प्रमोशन में फाइव स्टार मैच लड़ चुकी हैं। उन्होंने मेक्सिको में द अमेरिकन एंजल के नाम से कई बार मास्क पहनकर रैसल किया है। उन्होंने सिज़ेरो और क्रिस हीरो के साथ शिमर, चिकारा और ROH में काम किया है। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमॉफ, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor