5 WWE डीवाज़ जो सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए रखी गईं

kelly-kelly-hd-wallpapers-divas
आखिरकार अपनी पुरुष प्रधान छवि से बाहर आने के बाद WWE ने विमेंस रैसलिंग की ओर भी ध्यान दिया जिसका नतीजा है की आज विमेंस रैसलिंग अपने अब तक के सबसे बेहतरीन दौर में है। शेर्लोट फ्लेयर, बेली, साशा बैंक्स और बैकी लिंच यानि फोर हॉर्स विमेंन और इनके साथ ही एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स जैसी रैसलर विमेंस डिवीज़न में हर ओर एक नई लहर पैदा कर रही हैं।
हालांकि यह भी छीपा नहीं है कि पूर्व में WWE, फीमेल रैसलर को सिर्फ शो पीस के तौर पर और मेल रैसलरों को मैनेज करने के लिए ही WWE की दुनिया में शामिल करने के लिए बदनाम रहा है। हालांकि ट्रिश स्ट्रेटस और लिटा जैसी फीमेल रैसलर इसकी अपवाद भी रही हैं लेकिन सही माइनों में ऐसी रैसलरों की संख्या बहुत कम थी।
उस समय की रैसलिंग का परिदृश्य आज के इस समय से बहुत अलग था जहां विमेंस हेल इन ए सेल मैचों में भी हिस्सा ले रही हैं और पे पर व्यू की हैडलाइन बन रही हैं।
यहां हम ऐसी 5 विमेंस रैसलर के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रैसलिंग क्षमता के लिए नहीं बल्कि केवल उनकी खूबसूरती के लिए ही काम पर रखा गया था

5 - केली केली
हम उस रैसलर से शुरुआत कर रहे हैं जिसकी 2017 में वापसी की अफवाहें गर्म हैं - केली केली। यह पूर्व WWE डिवा, साल 2000 के दशक में ECW का प्रमुख हिस्सा जरूर थी लेकिन अपने विशुद्ध रैसलिंग क्षमता के लिए नहीं बल्कि दिलकश अदाओं के लिए ।
मॉडलिंग, जिम्नास्टिक के बैकग्राउंड से आने वाली केली केली अपने "केली एक्सपोज़" की वजह से ज्यादा पहचानी जाती थी, जो एक शानदार स्ट्रिप शो से अधिक कुछ नहीं था। यह इस स्ट्रिप शो और उनके दिलकश अंदाज का एक ऐसा मिश्रण था जिससे वो अपने फैंस को खुश करती थीं।
WWE का हमेशा उनके फेवर में होने ने उन्हें WWE डिवाज़ चैंपियनशिप में सीधे पहुंचा दिया जहां रैसलिंग क्षमता में कमी के कारण उन्होंने खुद को नुकसान की स्थिति में ही पाया। आख़िरकार उन्होंने 2012 में इस कंपनी को छोड़ दिया था और अगर WWE छोड़ने के बाद से उनकी रैसलिंग किसी भी रूप में बेहतर हुई है तो यह एक शानदार उपलब्धि होगी और दोबारा उन्हें WWE में देखना अच्छा लगेगा । कहने का मतलब यहीं है कि विमेंस रैसलिंग के इस गौरवशाली नए युग में उनको दोबारा वापस लाने का कोई मतलब तब तक नहीं बनेगा जब तक कि उनमें आश्चर्यजनक रूप से सुधार न आया हो।
4 - कैंडिस मिशेल
Candice-Michelle-candice-michelle-7506849-456-352
कैंडिस मिशेल अपनी प्रसिद्धि का दावा प्ले बॉय मैगज़ीन के कवर पर छपी अपनी तस्वीर से करती हैं लेकिन अगर आप एक रैसलर हो तो आपको प्ले बॉय के कवर से नहीं बल्कि अपनी रैसलिंग क्षमता से पहचाना जाना चाहिए।वास्तव में वो इस प्रमोशन के द्वारा ऑर्गनाइज़ किये गए डिवाज़ सर्च कांटेस्ट का हिस्सा थीं और शुरुआत में एक मेकअप आर्टिस्ट की भूमिका में नजर आयीं और फिर जल्दी ही "विंसेस डेविल्स" नाम के ग्रुप में शामिल हो गयी। हम इस ग्रुप का उद्देश्य आपकी सोच पर छोड़ते हैं।
अच्छी रैसलर न होने के बावजूद मिशेल को उनकी सेक्स अपील के कारण मिली लोकप्रियता ने उन्हें WWE विमेंस चैंपियन के रूप में विमेंस डिवीज़न के टॉप पर पहुंचा दिया। टॉप पर पहुंचने के बाद भी उनके शरीर ने उन्हें एक टॉप क्लास रैसलर नहीं बनने दिया क्योंकि वे लगातार चोटों से परेशान रहीं। कैंडिस मिशेल ने 2009 में WWE को छोड़ दिया और तब से वापस नहीं लौटी हैं।
3 - टोरी विल्सन
Naughty_Torrie
WCW ब्रिगेड की सच्ची सदस्य, टोरी विल्सन विंस मैकमैहन के अपने विरोधी प्रमोशन से हुई लड़ाई के बाद WWE में आ गयी थी। कुछ बेहूदा ढंग के कपड़ों में और पुरुष दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए बेमतलब की स्टोरीलाइन वाले मैचों को छोड़कर उन्होंने कंपनी के साथ अपने पूरे कार्यकाल के दौरान बहुत कम ही अच्छे मैच लड़े।
वो कुछ बेहद घटिया स्टोरीलाइन के मैचों जिनमे डान मैरी के साथ स्टेप मदर / लेसबियन लवर सैगमेंट भी शामिल थे, का हिस्सा रहीं, जिसने भद्देपन की सारी सीमाएं पार कर दी थी। हालांकि उन्हें सिर्फ उनके शानदार लुक्स और ख़ूबसूरती के साथ ही प्लेबॉय मैगज़ीन के कवर पर आने के लिए ही रखा गया था।
वो हमेशा विंस की गुड बुक्स में ही रहीं और विंस उनके पूरे कार्यकाल के दौरान उन्हें लगतार ऐसे ही मैचों में बुक करते रहे। वास्तव में WWE के पीजी एरा में जाने से पहले प्रो रैसलिंग एक अलग ही दुनिया थी।
2 - स्टेसी किब्लर
Stacy_Keibler_bio (1)
टोरी विल्सन के साथ ही एक और WCW डिवा WWE में आयी थी - रैसलिंग में सबसे खूबसूरत पैरों वाली विमेन रैसलर, स्टेसी किब्लर। उनके सैगमेंट, बुकिंग के खुलासों के स्कैंडल और बिग पापा पंप स्कोट स्टाइनर के लिए लैप डांस करने जैसे घटिया ही होते थे।
रैसलिंग टैलेंट की कमी के कारण वास्तव में स्टेसी किब्लर का रैसलिंग की रिंग के आस पास भी होने का कोई कारण नहीं बनता था लेकिन उन्होंने अपनी खूबसूरती के दम पर किसी तरह इस इंडस्ट्री में अपना नाम बना ही लिया। WWE का क्रिएटिव डिवीज़न उनका प्रयोग अधिकतर किसी भी बुकिंग डिसीजन को स्कैंडल बनाने के लिए ही करता था। उन्होंने आख़िरकार एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए इस कंपनी को छोड़ दिया जो कि इसमें शामिल हर किसी के लिए एक अच्छा फैसला था।
1 - सेबल
brock-and-rena-lesnar-28386947
वास्तव में सेबल, प्रो रैसलिंग की दुनिया का सिर और पैर भी नहीं बता सकतीं। उन्होंने जो कुछ भी किया अपनी हॉट बॉडी के दम पर किया जिसे वो कई मौकों या कहे की हर मौके पर प्रदर्शित करने को तैयार रहती थी। 1999 में वो प्ले बॉय मैगज़ीन के कवर पर भी आ चुकी थीं। इन खूबसूरत रैसलरों का प्ले बॉय के कवर पर आना तो एक ट्रेंड सा बन गया था। उन्हें रिटायर हुए काफी साल हो गए हैं और इन दिनों वो बीस्ट इंकार्नेट, ब्रॉक लैसनर की खूबसूरत वाइफ होने के कारण चर्चा में रहती हैं।
लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications