4 - कैंडिस मिशेल
कैंडिस मिशेल अपनी प्रसिद्धि का दावा प्ले बॉय मैगज़ीन के कवर पर छपी अपनी तस्वीर से करती हैं लेकिन अगर आप एक रैसलर हो तो आपको प्ले बॉय के कवर से नहीं बल्कि अपनी रैसलिंग क्षमता से पहचाना जाना चाहिए।वास्तव में वो इस प्रमोशन के द्वारा ऑर्गनाइज़ किये गए डिवाज़ सर्च कांटेस्ट का हिस्सा थीं और शुरुआत में एक मेकअप आर्टिस्ट की भूमिका में नजर आयीं और फिर जल्दी ही "विंसेस डेविल्स" नाम के ग्रुप में शामिल हो गयी। हम इस ग्रुप का उद्देश्य आपकी सोच पर छोड़ते हैं।
अच्छी रैसलर न होने के बावजूद मिशेल को उनकी सेक्स अपील के कारण मिली लोकप्रियता ने उन्हें WWE विमेंस चैंपियन के रूप में विमेंस डिवीज़न के टॉप पर पहुंचा दिया। टॉप पर पहुंचने के बाद भी उनके शरीर ने उन्हें एक टॉप क्लास रैसलर नहीं बनने दिया क्योंकि वे लगातार चोटों से परेशान रहीं। कैंडिस मिशेल ने 2009 में WWE को छोड़ दिया और तब से वापस नहीं लौटी हैं।
Edited by Staff Editor