3 - टोरी विल्सन
Ad
Ad
WCW ब्रिगेड की सच्ची सदस्य, टोरी विल्सन विंस मैकमैहन के अपने विरोधी प्रमोशन से हुई लड़ाई के बाद WWE में आ गयी थी। कुछ बेहूदा ढंग के कपड़ों में और पुरुष दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए बेमतलब की स्टोरीलाइन वाले मैचों को छोड़कर उन्होंने कंपनी के साथ अपने पूरे कार्यकाल के दौरान बहुत कम ही अच्छे मैच लड़े।
Ad
वो कुछ बेहद घटिया स्टोरीलाइन के मैचों जिनमे डान मैरी के साथ स्टेप मदर / लेसबियन लवर सैगमेंट भी शामिल थे, का हिस्सा रहीं, जिसने भद्देपन की सारी सीमाएं पार कर दी थी। हालांकि उन्हें सिर्फ उनके शानदार लुक्स और ख़ूबसूरती के साथ ही प्लेबॉय मैगज़ीन के कवर पर आने के लिए ही रखा गया था।
Ad
वो हमेशा विंस की गुड बुक्स में ही रहीं और विंस उनके पूरे कार्यकाल के दौरान उन्हें लगतार ऐसे ही मैचों में बुक करते रहे। वास्तव में WWE के पीजी एरा में जाने से पहले प्रो रैसलिंग एक अलग ही दुनिया थी।
Ad
Edited by Staff Editor