2 - स्टेसी किब्लर
Ad
Ad
टोरी विल्सन के साथ ही एक और WCW डिवा WWE में आयी थी - रैसलिंग में सबसे खूबसूरत पैरों वाली विमेन रैसलर, स्टेसी किब्लर। उनके सैगमेंट, बुकिंग के खुलासों के स्कैंडल और बिग पापा पंप स्कोट स्टाइनर के लिए लैप डांस करने जैसे घटिया ही होते थे।
Ad
Ad
रैसलिंग टैलेंट की कमी के कारण वास्तव में स्टेसी किब्लर का रैसलिंग की रिंग के आस पास भी होने का कोई कारण नहीं बनता था लेकिन उन्होंने अपनी खूबसूरती के दम पर किसी तरह इस इंडस्ट्री में अपना नाम बना ही लिया। WWE का क्रिएटिव डिवीज़न उनका प्रयोग अधिकतर किसी भी बुकिंग डिसीजन को स्कैंडल बनाने के लिए ही करता था। उन्होंने आख़िरकार एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए इस कंपनी को छोड़ दिया जो कि इसमें शामिल हर किसी के लिए एक अच्छा फैसला था।
Ad
Edited by Staff Editor