जब आप किसी के साथ काफी समय बिताते हो, या फिर उनके साथ काम करते हो तो कई बार आपका उनके साथ रिश्ता जुड़ जाता है। ऐसा WWE में अक्सर होता है और कई दफा ये रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं टिकते। लेकिन शुक्र है कई मुश्किलों का सामना करने के बाद कुछ जोड़ियाँ हैं जो आज तक टिकी हुई है। जैसे डेनियल ब्रायन और ब्री बैला या फिर जॉन सीना और निकी बैला की। उनके रिश्ता गहरा है और इसका कई बार WWE टीवी पर जिक्र भी हो चूका है। लेकिन अभी WWE में ऐसे मौजूदा कई स्टार्स हैं जिनके बारे में सभी को पता नहीं है और वैलेंटाइन वीक पर इसका खुलासा हुआ। यहां पर हम उन्ही प्रेम पंछियों का जिक्र करेंगे: #5 कार्मेला और बिग कैस अगर अपने 2015 के अंत में WWE नेटवर्क की हिट सीरीज "ब्रेकिंग ग्राउंड" नहीं देखी है तो आपको कार्मेला और बिग कैस के रिश्ते के बारे में पता नहीं चलेगा। इसकी शुरुआत 2014 में हुई जहां पर एंजो और कैस ने कार्मेला को अपने साथ जोड़ा। अप्रैल 2016 तक तीनों इक्कठे काम करते रहे और फिर एंजो और कैस को मुख्य रोस्टर में बुलाया गया। लेकिन तब भी कैस और कार्मेला की जोड़ी बनी रही।वो भी ज्यादा दूर नहीं थी और जल्द ही उन्होंने ने भी अपना मुख्य रोस्टर डेब्यू किया। कई जोड़ियाँ अक्सर एक ही ब्रैंड में होते हैं, लेकिन यहां पर ये दोनों अलग अलग ब्रैंड में है। कार्मेला स्मैकडाउन लाइव में हैं तो बिग कैस मंडे नाईट रॉ पर हील का काम करते हैं। #4 एमा और जैक राइडर अगर हाल हाल ही में रॉ पर एम्मालिन को देखकर आपके दिल में कुछ हुआ होगा, तो मैं आपको बताना चाहता हूँ की एम्मालिन किसी और के साथ रिश्ते में हैं। वो काफी समय से रिश्ते में हैं। ये खबर जनवरी 2016 में फैली और पता चला की वो साथी WWE स्टार जैक राइडर को डेट कर रही हैं। फिर इंस्टाग्राम पर दोनों की इक्कठे फोटो आने लगी। करीब साल भर तक दोनों ने सोशल मीडिया पर अपना रिश्ता खुलेआम सभी को दिखाया। फिर एमा एम्मालिन के किरदार में आ गयी और उन्होंने सभी फोटोज निकाल दिए। #3 डैना ब्रूक और डोल्फ़ ज़िगलर एमा और जैक राइडर के उल्ट इस जोड़ी ने कभी खुलेआम अपने रिश्ते का जिक्र नहीं किया, लेकिन पिछले दो साल से उनके तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कहीं न कहीं उनेक बीच कुछ पक रहा है। अपने WWE करियर में डॉल्फ ज़िगलर कई महिला रैसलर्स के साथ रिश्ते में रह चुके हैं जिसमें एमी स्चुमेर और निकी बैला शामिल है। इसलिए अभी डैना ब्रूक के साथ उनका नाम जुड़ने से हैरानी नहीं होगी। हैरान करने वाली बात के है कि वो दोनों कब से एक साथ हैं। दर असल डैना ब्रूक और डॉल्फ ज़िगलर परफेक्ट ऑन एयर कपल है। मिज़ और मरीस की जोड़ी बनाने में WWE को सालों लग गए। इसलिए यहां पर कंपनी इन्हें गंवाने का जोख़िम नहीं उठा सकती। #2 एलेक्सा ब्लिस और मर्फी मुख्य रोस्टर में आने के बाद से एलेक्सा ब्लिस ने अपना काफी नाम बनाया है। TLC 2016 पर उन्होंने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। लेकिन उसके पहले वो सालों तक वेस्ली ब्लेक और बडी मर्फी के साथ डेवलपमेंटल का हिस्सा रही। ये पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन ब्लिस से मिलने के पहले बिखरे हुए थे जो बाद में सही हुए। इसके पीछे एक दूसरी वजह भी हो सकती है, क्योंकि ब्लिस और मर्फी की बीच केमिस्ट्री अच्छी थी और वो एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे। ब्लिस जब स्मैकडाउन में ड्राफ्ट हुई और फिर WWE ने ब्लिस और मर्फी को हग करते हुई तस्वीर पोस्ट कि, वो श्रण भावुक था। उम्मीद है वो जल्द ही मुख्य रोस्टर से जुड़ जाएं। #1 लिव मॉर्गन और एंजो अमोर NXT में जैसा दिखाया गया, उसके उल्ट एंजो अमोर और कार्मेला के बीच कुछ नहीं था। जैसा की पहले उल्लेख किया गया था कार्मेला और एंजो के टैग टीम पार्टनर बिग कैस रिश्ते में हैं और वहीं एंजो और लिव मॉर्गन रिश्ते में हैं। NXT TV पर कभी उनकी भेंट नहीं हुई, इसलिए इन दोनों पार्टनर्स को देखकर हैरानी होती है। दोनों कितने समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं इसका सही अंदाजा नहीं है, लेकिन उनके तस्वीरों को देखकर हम कह सकते हैं कि करीब साल भर से वो साथ में हैं। लेखक: ग्राहम मैथ्यू, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी