Ad
अगर हाल हाल ही में रॉ पर एम्मालिन को देखकर आपके दिल में कुछ हुआ होगा, तो मैं आपको बताना चाहता हूँ की एम्मालिन किसी और के साथ रिश्ते में हैं। वो काफी समय से रिश्ते में हैं। ये खबर जनवरी 2016 में फैली और पता चला की वो साथी WWE स्टार जैक राइडर को डेट कर रही हैं। फिर इंस्टाग्राम पर दोनों की इक्कठे फोटो आने लगी। करीब साल भर तक दोनों ने सोशल मीडिया पर अपना रिश्ता खुलेआम सभी को दिखाया। फिर एमा एम्मालिन के किरदार में आ गयी और उन्होंने सभी फोटोज निकाल दिए।
Edited by Staff Editor