Ad
एमा और जैक राइडर के उल्ट इस जोड़ी ने कभी खुलेआम अपने रिश्ते का जिक्र नहीं किया, लेकिन पिछले दो साल से उनके तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कहीं न कहीं उनेक बीच कुछ पक रहा है। अपने WWE करियर में डॉल्फ ज़िगलर कई महिला रैसलर्स के साथ रिश्ते में रह चुके हैं जिसमें एमी स्चुमेर और निकी बैला शामिल है। इसलिए अभी डैना ब्रूक के साथ उनका नाम जुड़ने से हैरानी नहीं होगी। हैरान करने वाली बात के है कि वो दोनों कब से एक साथ हैं। दर असल डैना ब्रूक और डॉल्फ ज़िगलर परफेक्ट ऑन एयर कपल है। मिज़ और मरीस की जोड़ी बनाने में WWE को सालों लग गए। इसलिए यहां पर कंपनी इन्हें गंवाने का जोख़िम नहीं उठा सकती।
Edited by Staff Editor