Ad
NXT में जैसा दिखाया गया, उसके उल्ट एंजो अमोर और कार्मेला के बीच कुछ नहीं था। जैसा की पहले उल्लेख किया गया था कार्मेला और एंजो के टैग टीम पार्टनर बिग कैस रिश्ते में हैं और वहीं एंजो और लिव मॉर्गन रिश्ते में हैं। NXT TV पर कभी उनकी भेंट नहीं हुई, इसलिए इन दोनों पार्टनर्स को देखकर हैरानी होती है। दोनों कितने समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं इसका सही अंदाजा नहीं है, लेकिन उनके तस्वीरों को देखकर हम कह सकते हैं कि करीब साल भर से वो साथ में हैं। लेखक: ग्राहम मैथ्यू, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor