5 विमेंस रैसलर जिन्होंने पुरुष रैसलर्स को हराकर उनकी चैंपियनशिप जीती 

#1 चायना

Ad
Image result for chyna intercontinental

एक समय पर चायना WWE के एटिट्यूड एरा के दौरान सबसे मशहूर महिला रैसलर बन चुकी थीं। फैंस रिंग में इनके काम और सैगमेंट्स को देखना बहुत पसंद करते थे। चायना मशहूर दल डी-जनरेशन एक्स का भी हिस्सा थीं। इन्होंने अपने WWE करियर के दौरान एक बार विमेंस टाइटल को अपने नाम किया और दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीती।

Ad

नो मर्सी 1999 को इनका सामना उस समय के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जैफ जैरेट के साथ हुआ और आखिर में चायना ने उन पर गिटार से हमला करके इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। अगले साल समरस्लैम में एक बार फिर उन्होंने टाइटल को जीतकर यह साबित कर दिया कि वह कंपनी में किसी से कम नहीं है। हालांकि इसके 2 हफ्ते बाद ही चायना अपने टाइटल को गुरेरो और कर्ट एंगल के खिलाफ हुए एक ट्रिपल थ्रेट मैच में हार गईं।

WWE इन्हें 9वें अजूबे के तौर पर कंपनी में लाई थी क्योंकि आंद्रे द जायंट को पहले से ही 8वें अजूबे का दर्जा दिया गया था।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications