WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप WWE की सबसे मान्यता प्राप्त चैंपियनशिप है। ये चैंपियनशिप WWE और वर्ल्ड हैवीवेट की एकीकरण है। इसके सफल होने के पहले तक WWE ने दोनों ख़िताब अपने पास रखे थे हालांकि दोनों बराबरी के नहीं थे। किसी भी रेसलर को ये दोनों ख़िताब अपने बलबूते पर जीतना होता था। कई सालों से ऐसे कई स्टार्स हैं जिनका इस ख़िताब पर हक़ बनता था, लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिन्हें ये ख़िताब नहीं मिलना चाहिए था। उनमें काबिलियत की कोई कमी नहीं है, बल्कि दर्शकों ने उनके करैक्टर को पसंद नहीं किया। ये रहे 5 चैंपियन जिन्हें दर्शकों ने पसंद नहीं किया:
#1 द ग्रेट खली
2007 में एज ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़ दी और अगले चैंपियन का निर्णय बैटल रॉयल से निर्धारित किया जाना था, क्या आप सोच सकते हैं कि ये चैंपियनशिप कौन जीता होगा ? द ग्रेट खली। वह वयक्ति जो सीधे चल नहीं सकता, जिसे रेसलर नहीं कहा गया, वो वर्ल्ड चैंपियन बन गया। ये इसे और ज्यादा हास्यपद हो सकता था। WWE के फैसले से दर्शक बिलकुल खुश नहीं थे। इसलिए खली एक बड़े चैंपियन नहीं बन पाए।
#2 अल्बर्टो डेल रियो
शेमस के साथ जो दिक्कत है, वैसी ही कुछ दिक्कत उनके लीग ऑफ़ नेशन्स के साथी अल्बर्टो डेल रियो के साथ भी है। मेक्सिको का यह बड़ा स्टार, WWE के दर्शकों को पसंद नहीं आया। WWE में उनके शुरूआती दिनों ने उन्हें 'डेस्टिनी' कहा जाता था और उनके किरदार को दर्शकों ने कभी पसंद नहीं किया। वें ऐसे हील नहीं थे जिन्हें देखने के लिए आप पैसे देंगे, वें ऐसे हील थे जिन्हें देखकर आप चैनल बदल देंगे। 2011 में सीएम पंक के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच में डेल रियो ने चैंपियनशिप जीती लेकिन उसी साल सर्वाइवर सीरीज में वें ख़िताब हार गए।
#3 शेमस
शेमस हमेशा से ही एक अच्छे हील रहे हैं और वें जब दो बार ख़िताब जीते हैं तब वें हील ही थे, लेकिन कभी भी WWE में उनके किरदार पर ज्यादा निवेश नहीं किया। इसलिए वें चैंपियन के रूप में दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आएं। हाल ही में जब शेमस चैंपियन बने तब पता चला कि चैंपियन के रूप में रोमन रेन्स के भी ख़राब विकल्प हो सकते हैं। लेकिन अंत में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे रोमन रेन्स को पुश मिला। इसका ये मतलब नहीं कि वें जब चैंपियन थे तब वें मजेदार नहीं थे, बस उनका दौर ज्यादा यादगार नहीं था। हालांकि इस रेसलर में बड़ा रेसलर बनने की प्रतिभा थी लेकिन कभी भी उनकी स्टोरी उस तरह नहीं लिखी गयी।
#4 जैक स्वैगर
जैक स्वैगर का मनी इन द बैंक कैश करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर नाकाम होने के पीछे का एक ही कारण था, वें इसके लिये तैयार नहीं थे। वैसे उन्होंने कम उम्र में ही हील का किरदार अपना लिया था, लेकिन लगता है की दर्शक इसके लिए तैयार नहीं थे। उनका करैक्टर ग़ुस्सा दिलाने वाला था लेकिन उसमें कुछ अच्छी बातें भी थी। लेकिन WWE ने उन्हें समय के पहले चैंपियन बनाकर सब ख़राब कर दिया। उसके बाद से उनकी कोई भी चैंपियनशिप जीत मायने नहीं रही। उनका चैंपियन जैसा औदा नहीं रहा।
#5 रोमन रेन्स
स्थितियों में बदलाव हुआ और रोमन रेन्स दो बार चैंपियन बन गए। उस साल रॉयल रम्बल में वें इसके के आगे निकल गए लेकिन वापस उन्हें दर्शकों ने बू किया। जब वें पहली बार चैंपियन बने तभी भी दर्शकों को इसपर ख़ुशी नहीं हुई। शील्ड के टूटने के बाद से वें लगातार बेहतर प्रदर्शन किये जा रहे हैं लेकिन दर्शकों का मनना है की उन्हें ये सब बैठे बिठाये मिल रहा है। ये सब बैकस्टेज ही निर्धारित किया जा चूका है। इस वजह से दर्शकों को रोमन रेन्स ज्यादा रास नहीं आते। मौजूदा स्तिथि ऐसी है कि अगर वें रैसेलमेनिया ने जीत भी गए, तब भी लोग उन्हें बू करेंगे। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी