#2 अल्बर्टो डेल रियो
शेमस के साथ जो दिक्कत है, वैसी ही कुछ दिक्कत उनके लीग ऑफ़ नेशन्स के साथी अल्बर्टो डेल रियो के साथ भी है। मेक्सिको का यह बड़ा स्टार, WWE के दर्शकों को पसंद नहीं आया। WWE में उनके शुरूआती दिनों ने उन्हें 'डेस्टिनी' कहा जाता था और उनके किरदार को दर्शकों ने कभी पसंद नहीं किया। वें ऐसे हील नहीं थे जिन्हें देखने के लिए आप पैसे देंगे, वें ऐसे हील थे जिन्हें देखकर आप चैनल बदल देंगे। 2011 में सीएम पंक के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच में डेल रियो ने चैंपियनशिप जीती लेकिन उसी साल सर्वाइवर सीरीज में वें ख़िताब हार गए।
Edited by Staff Editor