#5 रोमन रेन्स
स्थितियों में बदलाव हुआ और रोमन रेन्स दो बार चैंपियन बन गए। उस साल रॉयल रम्बल में वें इसके के आगे निकल गए लेकिन वापस उन्हें दर्शकों ने बू किया। जब वें पहली बार चैंपियन बने तभी भी दर्शकों को इसपर ख़ुशी नहीं हुई। शील्ड के टूटने के बाद से वें लगातार बेहतर प्रदर्शन किये जा रहे हैं लेकिन दर्शकों का मनना है की उन्हें ये सब बैठे बिठाये मिल रहा है। ये सब बैकस्टेज ही निर्धारित किया जा चूका है। इस वजह से दर्शकों को रोमन रेन्स ज्यादा रास नहीं आते। मौजूदा स्तिथि ऐसी है कि अगर वें रैसेलमेनिया ने जीत भी गए, तब भी लोग उन्हें बू करेंगे। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor