4- रियर व्यू मूव (WWE Raw सुपरस्टार नेओमी)
नेओमी WWE के सबसे फुर्तीले सुपरस्टार्स में से एक हैं और रोस्टर में ऐसे विमेंस सुपरस्टार काफी कम हैं जो कि नेओमी की तरह हाई-फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल कर पाती हो। हालांकि, नेओमी रिंग में काफी शानदार है लेकिन उनका फिनिशिंग मूव काफी साधारण है। आपको बता देंं, नेओमी रियर व्यू मूव का इस्तेमाल करती है और इस मूव को अंजाम देते वक्त वह उछलकर अपने प्रतिदंद्वी के चेहरे पर अपने हिप से वार करती हैं।
3- वेस्टलैंड (पूर्व WWE सुपरस्टार वेड बैरेट)
वेड बैरेट का WWE में करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा था और वह WWE के सबसे बेबीफेस जॉन सीना पर हमला करके मेन रोस्टर में आए थे। वह अपने करियर में कभी भी वर्ल्ड चैंपियन नही बन पाए लेकिन इसके बावजूद उन्हें WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से गिना जाता था। हालांकि, पूर्व किंग ऑफ द रिंग काफी बेहतरीन सुपरस्टार थे लेकिन उनका मूव वेस्टलैंड काफी साधारण था।
आपको बता दें, वेड इस मूव को परफॉर्म करते वक्त अपने कंधे पर उठाने के बाद घुमाकर अपने प्रतिदंद्वी को मैट पर पटक दिया करते थे।