5 मुकाबले जिन्हें WrestleMania 35 को हैडलाइन नहीं करना चाहिए

Could Roman Reigns headline WrestleMania for the fifth time in a row?

रैसलमेनिया 35 अगले साल 7 अप्रैल, 2019 को मेट लाइफ स्टेडियम, न्यू जर्सी में होगा। कई साल पहले रैसलमेनिया 29 को भी इस वेन्यू में बुक किया गया था। रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा शो है और इस इवेंट का बिल्ड-अप कई महीनों पहले से शुरू हो जाता है।

रैसलमेनिया 34 में लैसनर ने रोमन रेंस को हराकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी और बाद में उन्हें फैंस का गुस्सा भी झेलना पड़ा था। WWE ऐसा दोबारा होते हुए नहीं देखना चाहिए और इसलिए उन्हें गलत मुकाबले से शो का अंत नहीं करना चाहिए। आइए उन 5 मुकाबलों के बारे में जाने जिन्हें इस इवेंट को हैडलाइन नहीं करना चाहिए।

#1 जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर

Is a sequel in store for the WWE Universe?

रैसलमेनिया 34 में इन दो दिग्गजों के बीच एक ड्रीम मुकाबला हुआ था। यह मुकाबला काफी कम समय तक चला और आखिर में द अंडरटेकर की जीत हुई। जिस तरीके से यह मुकाबला खत्म हुआ था उससे यही लगा कि WWE इन दोनों के बीच एक और मुकाबले की तैयारी कर रही है। अगर यह मुकाबला होता है तो संभावना है कि यह अंडरटेकर का WWE में आखिरी मुकाबला होगा।

कुछ समय पहले यह अफवाह आई कि द अंडरटेकर रैसलमेनिया 35 से 2 दिन पहले हो रहे हॉल ऑफ फेम में भी शामिल होंगे और उसके बाद इस इवेंट में अपना आखिरी मुकाबला लड़ेंगे। अगर अंडरटेकर का यह आखिरी मुकाबला होने वाला है तो शायद यह शो का मेन इवेंट होगा लेकिन WWE को इस मुकाबले को मेन इवेंट में नहीं रखना चाहिए। कंपनी अपनी पूरी कोशिश करेंगी फैंस को घर चौंका कर या फिर खुशी-खुशी भेजा जाए लेकिन अंडरटेकर की रिटायरमेंट से सिर्फ फैंस दुखी ही होंगे।

WWE इस मुकाबले को मेन इवेंट की जगह पहले करवा सकती है ताकि अगर फैंस इस मैच को देखकर दुखी भी हों तो मेन इवेंट से सबका ध्यान भटकाया जा सके।

#2 डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़

Daniel Bryan and The Miz

इस साल की शुरुआत में इनको रैसलिंग करने के लिए इजाजत नहीं दी गई थी तब काफी सारे फैंस इस बात से निराश थे कि उनकी दुश्मनी का अंत मैच के साथ नहीं हो सकता है। द मिज़ ने एक से ज्यादा मौक़ों पर ब्रायन की जमकर बेइज्जती की है और टॉकिंग स्मैक के सैगमेंट ने फैंस को इस दुश्मनी के लिए और भी ज्यादा उत्सुक कर दिया था।

रिंग में अपनी वापसी करने के बाद ब्रायन स्मैकडाउन में ही रहे और वहीं सुपरस्टार शेक-अप के दौरान कर्ट एंगल ने द मिज़ को स्मैकडाउन ब्रांड में भेज दिया। इसके कुछ समय के बाद दोनों ने अपनी दुश्मनी भी शुरू की लेकिन फैंस की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया।

इसलिए शायद WWE दुश्मनी को थोड़ा ब्रेक दे रही है ताकि ब्रायन एक टाइटल को नाम कर लें और उसके बाद इस दुश्मनी को जारी करें। शायद WWE क्राउन ज्वेल में ब्रायन, एजे स्टाइल्स से वर्ल्ड टाइटल को भी जीत लेंगे।

हालांकि इस अकेले कारण को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा इन दोनों रैसलर्स को रैसलमेनिया 35 को मेन इवेंट नहीं करना चाहिए। ब्रायन, एजे स्टाइल्स या फिर नाकामुरा के साथ में एक अच्छा मुकाबला दे सकते हैं।

#3 बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच

Batista and Triple H

बतिस्ता ने काफी सालों के बाद WWE में अपनी वापसी की। स्मैकडाउन 1000 एपिसोड के लिए एवोल्यूशन दल फिर से मिलने वाला था जिसमें रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच और बतिस्ता थे। इस सैगमेंट के दौरान बतिस्ता ने एक अच्छा प्रोमो भी दिया। उन्होंने इस ग्रुप के सभी मेंबर्स की तारीफ की लेकिन जब ट्रिपल एच की बारी आई तब उन्होंने एक रैसलमेनिया मुकाबले की ओर इशारा किया ये कहकर कि ट्रिपल एच ने अपने पूरे करियर में बतिस्ता को सिंगल्स मुकाबले में नहीं हराया है।

इससे WWE फैंस दोनों के बीच मुकाबला होने की बात करने लगे। यह मैच रैसलमेनिया के लिए काफी अच्छा होगा लेकिन अगर यह मुकाबला इस शो को हैडलाइन करता है तब सभी फुल टाइम रैसलर्स को नुकसान होगा। दोनों रैसलर्स पार्ट टाइम काम करते हैं और जाहिर सी बात है कि इस समय दोनो फुल टाइम रैसलर्स की तरह एक शानदार मुकाबला नहीं दे सकते हैं। इस वजह से इन्हें रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट को हैडलाइन नहीं करना चाहिए।

#4 रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर

Ronda Rousey and Charlotte

WWE काफी समय से विमेंस रेवोल्यूशन को बड़ा बना रही है। कुछ समय के अंदर WWE का पहला विमेंस पे-पर-व्यू एवोल्यूशन भी होने वाला है। इस साल के रॉयल रंबल इवेंट में 30 विमेन रॉयल रम्बल मैच हुआ है। इस शो के अंत में रोंडा राउजी आईं और आते ही उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि अब विमेंस डिवीजन में काफी कुछ बदलने वाला है।

WWE रैसलमेनिया को हैडलाइन कर सकता है और काफी लोगों ने अनुमान लगाया कि राउजी और शार्लेट का मुकाबला अगले साल रैसलमेनिया को हैडलाइन कर सकता है। यह एक शानदार दुश्मनी होगी लेकिन अगर इसका बिल्ड-अप अच्छी तरीके से नहीं किया गया या फिर WWE के पास गई और बड़े मुकाबले हैं तो इस शो को यह मुकाबला में हैडलाइन नहीं करना चाहिए। दोनों रैसलर्स इस समय अलग-अलग ब्रांड में हैं और अगर इनकी दुश्मनी होती भी है तब सभी चीजें अच्छे से होनी चाहिए। इससे यह मुकाबला इस शो को हैडलाइन करते हुए अच्छा भी लगेगा।

#5 रोमन रेंस का कोई भी मुकाबला

Roman Reigns

अगर रोमन रेंस अगले साल रैसलमेनिया 35 को भी हैडलाइन करते हैं तब वह लगातार 5 सालों तक इस शो को हैडलाइन करने वाले रैसलर बन जाएंगे। यह काफी बड़ी बात है क्योंकि आज से 6 साल पहले ही उन्होंने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। सिर्फ शॉन माइकल्स, द रॉक, जॉन सीना, ट्रिपल एच और हल्क होगन जैसे रैसलर्स ने बिग डॉग से ज्यादा बार इस इवेंट हैडलाइन किया है। रोमन रेंस को एक और बार इस इवेंट को हैडलाइन नहीं करना चाहिए और इसके पीछे सिर्फ एक कारण है क्योंकि WWE यूनिवर्स उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करेगी।

रैसलमेनिया 34 में उन्हें हर बार की तरह से सिर्फ और सिर्फ नफरत देखने को मिली। मौजूदा समय में यह अफवाहें चल रही है कि उनका सामना किया द रॉक या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हो सकता है और संभावनाएं हैं कि रोमन रेंस अगले साल रैसलमेनिया को मेन इवेंट करेंगे।

हालांकि द रॉक एक पार्ट टाइमर है और वहीं स्ट्रोमैन इस समय एक हील का काम कर रहे हैं जबकि वह फैंस के पसंदीदा रैसलर हैं। अगर द शील्ड के तीनों मेंबर्स के बीच एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होने वाला है तब रोमन रेंस इस शो को हैडलाइन करते भी अच्छे लगेंगे।

लेखक- निशांत जयराम अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications