#2 डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़
इस साल की शुरुआत में इनको रैसलिंग करने के लिए इजाजत नहीं दी गई थी तब काफी सारे फैंस इस बात से निराश थे कि उनकी दुश्मनी का अंत मैच के साथ नहीं हो सकता है। द मिज़ ने एक से ज्यादा मौक़ों पर ब्रायन की जमकर बेइज्जती की है और टॉकिंग स्मैक के सैगमेंट ने फैंस को इस दुश्मनी के लिए और भी ज्यादा उत्सुक कर दिया था।
रिंग में अपनी वापसी करने के बाद ब्रायन स्मैकडाउन में ही रहे और वहीं सुपरस्टार शेक-अप के दौरान कर्ट एंगल ने द मिज़ को स्मैकडाउन ब्रांड में भेज दिया। इसके कुछ समय के बाद दोनों ने अपनी दुश्मनी भी शुरू की लेकिन फैंस की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया।
इसलिए शायद WWE दुश्मनी को थोड़ा ब्रेक दे रही है ताकि ब्रायन एक टाइटल को नाम कर लें और उसके बाद इस दुश्मनी को जारी करें। शायद WWE क्राउन ज्वेल में ब्रायन, एजे स्टाइल्स से वर्ल्ड टाइटल को भी जीत लेंगे।
हालांकि इस अकेले कारण को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा इन दोनों रैसलर्स को रैसलमेनिया 35 को मेन इवेंट नहीं करना चाहिए। ब्रायन, एजे स्टाइल्स या फिर नाकामुरा के साथ में एक अच्छा मुकाबला दे सकते हैं।
Published 20 Oct 2018, 15:00 IST