WWE का रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) शो होने वाला है। इस शो के दौरान स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी जिसमें चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) का मुकाबला बेली (Bayley) से होगा। इस मैच से पहले भी ये SmackDown में एक ऑब्स्टेकल कोर्स का हिस्सा थीं।With a little help from Alpha Academy's own @WWEGable, @itsBayleyWWE attempts to outshine @BiancaBelairWWE in this obstacle course challenge. #SmackDown pic.twitter.com/qmmxtciuQy— WWE (@WWE) January 23, 2021ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पॉल हेमन अच्छे मौके दिलाने में नाकाम रहेइस कहानी को बिल्डअप करने में कंपनी ने थोड़ा नार्मल तरीका इस्तेमाल किया क्योंकि चैंपियन और चैलेंजर के बीच इस कहानी के दौरान कोई खास बड़ी लड़ाई देखने को नहीं मिली है। बेली चैंपियन बनकर तीसरी बार उस टाइटल को अपने नाम करना चाहेंगी जबकि बियांका WrestleMania में मिली जीत को बरकरार रखना चाहेंगी। आइए आपको उन तरीकों के बारे में बताते हैं जिनसे ये मैच खत्म हो सकता है।#5 WWE सुपरस्टार बेली अगली चैंपियन बन जाती हैं500 days as your @WWE Smackdown Womens Champion - suck it @MichaelCole pic.twitter.com/oRLlnSd3Bj— Bayley (@itsBayleyWWE) October 5, 2020बेली ने दूसरी बार जब टाइटल को अपने नाम किया था तो वो एक ऐसी चैंपियन के तौर पर उभरकर आईं थीं जिन्होंने चैंपियनशिप की दिशा ही बदलकर रख दी। SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को दूसरी बार जीतने पर इन्होंने इसे 380 दिनों तक अपने पास रखा था और इस दौरान ये बेहद प्रभावी थीं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money In the Bank मैच जीतकर भी कोई फायदा नहीं हुआचूँकि बेली एक हील किरदार कर रही हैं तो ऐसे में अगर वो अपने मैच के दौरान बेईमानी से जीत हासिल करती हैं तो उससे बियांका के चैंपियन वाले समय और उनके किरदार को कोई नुकसान नहीं होगा। बेली इसकी मदद से अपने हील किरदार को और आगे ले जा सकती हैं। इससे बियांका के पास खुद को दोबारा से साबित करने का मौका होगा और अगर ये मौका किसी बड़े स्टेज पर मिलता है तो ये बियांका के लिए सही रहेगा।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।