WrestleMania 37 के सफलता के बाद WWE WrestleMania BackLash पीपीवी का आयोजन करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। WrestleMania BackLash पीपीवी के लिए कई चैंपियनशिप मैच बुक किये जा चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि इस पीपीवी के दौरान कई WWE फ्यूड्स समाप्त भी हो सकते हैं। आपको बता दें, Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली इस पीपीवी में ट्रिपल थ्रेट मैच में शार्लेट फ्लेयर और असुका के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आएंगीं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब सुपरस्टार्स को WWE द्वारा अपने साथियों के रिलीज पर विश्वास नहीं हुआ थाइसी तरह WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले भी ट्रिपल थ्रेट मैच में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करते हुए नजर आएंगे। वहीं, सिजेरो को WrestleMania BackLash में अपने करियर का सबसे बड़ा मौका मिलने जा रहा है और इस पीपीवी में वह यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच का हिस्सा हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania BackLash में जरूर होनी चाहिए।5- WrestleMania BackLash में WWE स्टार्स रे & डॉमिनिक मिस्टीरियो को SmackDown टैग टीम चैंपियंस जरूर बनना चाहिए.@reymysterio and @DomMysterio35 react to earning a title opportunity at #WMBacklash against @HEELZiggler and @RealRobertRoode! #SmackDown pic.twitter.com/ZF3ISxHHog— WWE (@WWE) May 7, 2021WWE में डर्टी डॉग्स के नाम से मशहूर डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड WrestleMania BackLash में पिता-पुत्र की जोड़ी यानि रे & डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने जा रहे हैं। आपको बता दें, डॉमिनिक & रे मिस्टीरियो पिछले कुछ वक्त से साथ काम कर रहे हैं और उनकी निगाहें SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने पर है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania BackLash को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां: खतरनाक सुपरस्टार करेगा चैंपियन पर हमला, बड़ा स्टार नए लुक में आएगा नजर?फैंस भी डॉमिनिक & रे मिस्टीरियो को नया चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। यही कारण है कि WrestleMania BackLash में WWE द्वारा रे & डॉमिनिक मिस्टीरियो को नया SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका देना चाहिए। इन दोनों के नया चैंपियन बनने से द उसोज को भी टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर में वापसी करने का मौका मिल जाएगा। इसके बाद टाइटल्स के लिए मिस्टीरियो फैमिली & द उसोज के बीच शानदार फ्यूड देखने को मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।