5 मौके जब WWE WrestleMania में एक ही मैच लगातार दो बार हुआ है

मौके जब एक ही मैच लगातार दो WWE WrestleMania का हिस्सा रहा है
मौके जब एक ही मैच लगातार दो WWE WrestleMania का हिस्सा रहा है

#4 ब्रेट हार्ट बनाम योकोजुना (WrestleMania 9 और 10)

youtube-cover

ब्रेट हार्ट को योकोजुना ने WrestleMania 9 में हरा दिया था लेकिन ये जीत ज्यादा समय के लिए नहीं रह पाई क्योंकि योकोजुना को वापसी करने वाले हल्क होगन ने हरा दिया था। इसके बाद वो पल भी आया जब ऐसा लगा कि ये दोनों रेसलर्स आमने सामने होंगे पर होगन और योकोजुना ने तुरंत कोई लड़ाई नहीं की।

योकोजुना ने अगले साल WrestleMania में एक चैंपियन के तौर पर एंट्री की और वो अपने टाइटल को दोबारा से ब्रेट हार्ट के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इस बार ऐसा लग रहा था कि ब्रेट फिर से हार जाएंगे लेकिन इससे उलट ब्रेट को मैच में जीत मिली जिससे कंपनी को बेहद फायदा हुआ।

#3 द अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच (WrestleMania 27 और 28)

youtube-cover

ट्रिपल एच और द अंडरटेकर को एक प्रोमो हिट करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि जब इस मैच को पहली बार किया गया था तो उस समय टेकर Raw में रिंग में आए और उनके पीछे पीछे ट्रिपल एच भी रिंग में आ गए थे। इसके बाद WWE के सीओओ ने WrestleMania के निशान की तरफ देखा और उसके बाद हम सब जानते थे कि क्या होने वाला है।

ये दोनों जब अगली बार WrestleMania में एक Hell In A Cell मैच का हिस्सा बने तब उस समय शॉन माइकल्स उसमें एक गेस्ट रेफरी के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने ट्रिपल एच को जीत दिलाने के लिए टेकर पर स्वीट चिन म्यूजिक हिट की पर उसके बावजूद टेकर चित नहीं हुए। ट्रिपल एच ने मैच में हार दर्ज की जो WrestleMania में टेकर के खिलाफ हुए मैच में उनकी लगातार दूसरी हार थी।

Quick Links