#4 रे मिस्टिरियो द्वारा चैंपियनशिप जीतना
2005 में एडी गुरेरो की अचानक मौत से पूरा रेसलिंग जगत स्तब्ध था। उनके सबसे अच्छे दोस्त रहे रे मिस्टीरियो ने उनके सम्मान में हर वो काम किया जो एक अच्छा दोस्त कर सकता है। रे मिस्टीरियो को बेहद पसंद किया गया और इसकी वजह से उन्हें काफी पुश भी मिला लेकिन अपने हुनर से उन्होंने 2006 का मेंस Royal Rumble मैच जीत लिया था।
इसके बाद उनपर काफी तंज कसे गए और उनकी छोटी हाइट को लेकर भी उनका काफी मजाक बना। रे मिस्टीरियो WrestleMania में कर्ट एंगल और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतकर इन्होंने विरोधियों को शांत कर दिया था। ये पल बेहद भावुक था और फैंस बेहद खुश थे लेकिन वो साथ ही रो भी रहे थे।
#3 डेनियल ब्रायन का टाइटल जीतना
WrestleMania 30 दो कारणों से प्रसिद्ध हुआ था लेकिन फिर भी सब टेकर वाले मैच की ही बात करते हैं। डेनियल ब्रायन इस शो में दो मैच लड़ने वाले थे और फिर आखिरी मैच जीतकर वो WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। दरअसल इसकी शुरुआत उस सेगमेंट के कारण हुई थी जब ट्रिपल एच ने डेनियल ब्रायन को धोखा दिया था।
डेनियल ने इसके बाद WWE सीओओ को एक मैच के लिए चैलेंज किया पर वो मैच से दूर होते रहे। डेनियल और फैंस के द्वारा बनाए गए प्रेशर के बाद ट्रिपल एच ने ये शर्त रख दी कि अगर डेनियल उन्हें WrestleMania में हरा देते हैं तो वो WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हो जाएंगे। इसमें पहले बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन थे लेकिन डेनियल के आने के बाद वो मैच ट्रिपल थ्रेट बन गया। डेनियल ना सिर्फ इस मैच को जीत गए बल्कि अगले WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए।