#2 WrestleMania 33 में रॉब ग्रॉन्कोव्स्की को एक महिला सिक्योरिटी ने जानकारी ना होने के कारण रिंगसाइड आने से रोका
WWE ने WrestleMania 33 में हर किसी को ये बता रखा था कि रॉब ग्रॉन्कोव्स्की इस प्री शो मैच का हिस्सा होंगे। दरअसल मोजो राउली और रॉब ग्रॉन्कोव्स्की NFL के दिनों से ही दोस्त हैं और रॉब को रिंग में लाने के लिए कंपनी ने इस सेगमेंट को बुक किया था जिसमें जिंदर महल रिंगसाइड खड़े रॉब पर कोल्ड्रिंक गिरा देंगे।
इस बात की जानकारी एक महिला सिक्योरिटी ऑफिसर को नहीं थी और उन्होंने आकर रॉब को रोकने का प्रयास किया। इसके बारे में बाद में कंपनी का काफी मजाक बना था लेकिन उस ऑफिसर के काम की तारीफ हुई थी कि वो अपने काम को लेकर बेहद एलर्ट थीं। वो अलग बात है कि रॉब को उन्होंने एक प्लांड सेगमेंट करने से कुछ पलों के लिए रोक दिया था।
#1 WrestleMania 33 में रोमन रेंस द अंडरटेकर को उठाने में नाकामयाब रहे थे
ये वो पल था जिसे आप और हम नहीं भूल सकते हैं। रोमन रेंस और द अंडरटेकर एक नो होल्ड्स बार्ड मैच का हिस्सा थे और इसके दौरान रोमन ने टेकर को उठाने का प्रयास किया जिसमें वो नाकाम रहे थे। रोमन रेंस एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें WWE बड़ी पुश देने का प्रयास करती रही है लेकिन उसे फायदा नहीं मिला है।
रोमन रेंस ने जैसे ही टेकर को उठाने का प्रयास किया तो वो उसमें नाकामयाब रहे और इसकी वजह से इंटरनेट पर रोमन का काफी मजाक बना था। वो अलग बात है कि इस स्थिति को समझते हुए रोमन ने टेकर को हिट करके चित कर दिया लेकिन ये पल रेसलिंग के मजेदार पलों में शामिल हो गया था।