#2 WWE WrestleMania XIV: स्टीव ऑस्टिन ने शॉन माइकल्स को हरा दिया
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का करियर 1996 से जो बढ़ना शुरू हुआ तो वो 1998 के WrestleMania में जाकर खत्म हुआ क्योंकि इस शो में ऑस्टिन ने शॉन माइकल्स को हरा दिया था। शॉन उन रेसलर्स में से थे जिन्हें काफी प्रभावशाली माना जाता था लेकिन ऑस्टिन का किरदार उन्हें अच्छी टक्कर दे रहा था।
इस मैच से पहले ऑस्टिन और माइकल्स आमने सामने आए लेकिन एक बड़ी समस्या ये थी कि माइकल्स के पास माइक टायसन का सपोर्ट था जो ऑस्टिन के लिए परेशानी का कारण बन सकता था। इससे उलट WrestleMania में टायसन ने माइकल्स पर पोस्ट मैच अटैक कर दिया जिसकी वजह से ये मैच और भी यादगार बन गया।
#1 WWE WrestleMania XXX: डेनियल ब्रायन ने रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को हरा दिया
डेनियल ब्रायन इस मैच में जीत दर्ज करने से पहले अपनी कहानी को एक बड़े स्तर का हाइप दे चुके थे। SummerSlam 2013 में टाइटल जीतने के बाद वो इसे महज कुछ पल के लिए ही अपने पास रख सके थे क्योंकि रैंडी ऑर्टन ने अपने Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करके टाइटल अपने नाम कर लिया था।
इसके बाद अथॉरिटी हर हफ्ते टीवी पर नजर आई और वो ये कहती रही कि डेनियल ब्रायन मेन इवेंट सुपरस्टार नहीं हैं। फैंस डेनियल के साथ थे और यस मूवमेंट काफी बड़ा बन गया था। इसकी वजह से Royal Rumble जीतने के बावजूद बतिस्ता को काफी बुरा रिएक्शन मिला। डेनियल ने WrestleMania में पहले ट्रिपल एच को हराकर टाइटल मैच में एंट्री पाई और फिर चैंपियनशिप मैच जीतकर इतिहास रच दिया।