WWE के अंदर काम करने वाला हर एक रैसलर एक विशेष किरदार में नजर आता है। यह सभी रैसलर WWE द्वारा दी गई इसके अनुसार ही कार्य करते हैं। मूलत WWE में दो प्रकार के रैसलर नजर आते हैं। एक प्रकार के रैसलर को फेस रैसलर (हीरो) और दूसरे प्रकार के रैसलर को हील रैसलर (विलेन) माना जा सकता है। जॉन सीना और रोमन रेंस WWE में काम करने वाले कुछ फेस रैसलर में से हैं, जबकि रैंडी ऑर्टन और समोआ जो की गिनती हील रैसलर में होती है।
रियल लाइफ में WWE में काम करने वाला कोई भी हील रैसलर बुरा नहीं होता, बल्कि इन रैसलर को WWE द्वारा दी गई स्क्रिप्ट के अनुसार काम करना पड़ता है। किंतु अधिकांश दर्शक इस बात को नहीं समझते हैं। इस कारण वे फेस रैसलर को अपना हीरो और हील रैसलर को अपना दुश्मन मानते हैं। तो आइए बात कर लेते हैं ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार के बारे में, जिन्होंने रियल लाइफ में सुपर हीरो वाले काम किए हैं।
#5 शॉन डेवारी
शाॅन डेवारी बहुत कम WWE दर्शक पहचानते हैं। शाॅन डेवारी WWE में मोहम्मद हसन के साथ नजर आए थे। WWE द्वारा उन्हें जिस प्रकार का रोल निभाने को कहा गया, उस कारण से WWE दर्शक द्वारा उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया। इसके अलावा शाॅन डेवारी कर्ट एंगल और ग्रेट खली के मैनेजर के रूप में भी देखने को मिल चुके है।
2012 में शाॅन डेवारी ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया जब उन्होंने सार्वजनिक स्थल पर मुश्किल में पड़े कई लोगों की मदद की। खबरों की मानें तो उस समय शाॅन डेवारी एक ट्रेन में कहीं जा रहे थे, तभी उस ट्रेन में एक व्यक्ति अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। एक रैसलर होने के कारण शाॅन डेवारी ने अपने रैसलिंग स्किल से उस व्यक्ति को अन्य लोगों के ऊपर हमला करने से रोका। इसके बारे में मीडिया के जरिए सभी WWE दर्शकों को पता चला।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं