5 दिग्गज रैसलर जिन्होंने WWE के बाहर दिलचस्प प्रोफेशन अपनाए

roman reigns and chris jericho

#4 शॉन माइकल्स- धार्मिक काम

Ad
shaun michael

WWE के मनमौजी रैसलर शॉन माइकल्स को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। शॉन माइकल्स ने अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत 1998 में की थी। शॉन माइकल्स द्वारा तीन बार WWF चैंपियनशिप और एक बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती गई है।

Ad

2002 में शॉन माइकल ने क्रिश्चियन धर्म स्वीकारा। जिसके बाद वे सैन एंटोनियो, टैक्सस में एक बाइबल टीचर के रूप में लोगों को धार्मिक शिक्षा प्रदान करते हैं।


#3 मिक फोली- लेखक और कॉमेडियन

mic foley

मिक फोली को WWE के हार्डकोर रैसलरों में से एक माना जाता है। मिक फोली ने WWE के अलावा, WCW. ECW, TNA में भी काम किया है। WWE में 11 बार टैग टीम चैंपियन और चार बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं।

रैसलर होने के अलावा मिक फोली एक अच्छे लेखक भी है, जो लगभग 15 सालों से किताबें लिख रहे हैं। उन्होंने ‘ए नाइस डे’,जैसी ऑटो बायोग्राफी लिखी है। लेखक होने के अलावा मिक फोली एक अच्छे स्टैंड अप कॉमेडियन भी हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications