WWE भले ही एक ऐसा शो है, जो स्टोरी लाइन के अनुसार चलाया जाता है। यहां हर रैसलर को क्या करना है, उसके लिए पहले से स्क्रिप्ट बनाई जाती है। इसके बावजूद अगर कोई रैसलर WWE द्वारा बनाए गए नियमों को तोड़ता है, तो उसे उसकी सजा भी दी जाती है। WWE के मालिक विंस मैकमैहन अपने सख्त रवैये के लिए ही जाने जाते हैं। विंस मैकमैहन ने बीते समय में कई रैसलर को उनकी गलती के चलते WWE से सस्पेंड किया है।
WWE में कंपनी द्वारा पॉलिसी के तहत कुछ नियम बनाए जाते हैं, और WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट रखने वाले हर रैसलर को इन नियमों का पालन हर कीमत में करना आवश्यक होता है। अगर कोई रैसलर इन नियमों को तोड़ते हुए पकड़ा जाता है, तो उस रैसलर को विंस मैकमैहन के अनुसार सजा दी जाती है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 रैसलर के बारे में जिन्हें WWE में नियम तोड़ने के कारण विंस मैकमैहन ने सजा दी थी।
#5 बिग कैस -
बिग कैस ऐसे WWE रैसलर है जिन्हें हाल ही में विंस मैकमैहन के गुस्से का सामना करना पड़ा। अपने इंजरी से ठीक होने के बाद जब बिग कैस ने WWE में अपनी वापसी की, तो उसके बाद हमें बिग कैस और डेनियल ब्रायन के बीच दुश्मनी देखने को मिली। WWE द्वारा इस स्टोरी लाइन के तहत एक सेगमेंट दिखाया गया जिसमें बिग कैस रिंग में डेनियल ब्रायन के जैसे दिखने वाले आदमी पर हमला करते हैं। लेकिन इस सेगमेंट के बाद बिग कैस ने बैकस्टेज भी उस आदमी के ऊपर हमला किया, जो स्टोरी लाइन का हिस्सा नहीं था। इसका परिणाम यह निकला कि विंस मैकमैहन द्वारा बिग कैस को डेनियल ब्रायन के सामने काफी कमजोर बुक किया गया, बिग कैस और डेनियल ब्रायन के बीच हुए मुकाबलों में अधिकतर बार डेनियल ब्रायन की जीत हुई और कुछ समय बाद बिग कैस को कंपनी से भी निकाल दिया गया ।
Get WWE News in Hindi Here
#4 सैमी जेन और केविन ओवेंस
सैमी जेन और केविन ओवेंस दोनों WWE में आने से पहले काफी अच्छे रैसलर माने जाते थे। लेकिन सैमी जेन और केविन ओवेंस के WWE में आने के बाद से ही उन्हें किसी भी बेहतर मैच के लिए अच्छा बुक नहीं किया गया। स्मैकडाउन लाइव के एक एपिसोड में सैमी जेन और केविन ओवेंस का मुकाबला न्यू डे टीम के साथ रखा गया था। इस मुकाबले में स्टोरी लाइन के अनुसार सैमी जेन और केविन ओवेंस दोनों को काफी कमजोर बुक किया गया था । मैच के दौरान जब न्यू डे के सदस्य ने दोनों ही रैसलर की काफी बुरी तरह से पिटाई की, तब सैमी जेन और केविन ओवेंस बीच में ही मैच छोड़कर बैकस्टेज जाने लगे। यह सब स्टोरी लाइन का हिस्सा नहीं था।
दोनों ही रैसलर को इसका परिणाम भुगतना पड़ा और केविन ओवेंस और सैमी जेन को WWE के यूरोप में आयोजित लाइव इवेंट से बाहर कर दिया गया।
#3 टाइटस ओ नील
कुछ साल पहले जब डेनियल ब्रायन के रिटायरमेंट सेरेमनी का आयोजन किया गया था। उस दौरान टाइटस ओ नील ने गलती से विंस मैकमैहन के हाथ को पकड़ लिया था। जो विंस मैकमैहन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। वैसे तो विंस मैकमैहन कंपनी द्वारा बनाई गई टर्म एंड पॉलिसी के अनुसार ही किसी रैसलर को सस्पेंड करते हैं। लेकिन टाइटस ओ नील की इस गलती के लिए उन्हें 2 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, जो एक हैरान कर देने वाला निर्णय था।
#2 पॉल लंदन
-
पॉल लंदन को आप भले ही ना जानते हो, लेकिन यह WWE के पूर्व रैसलर रह चुके हैं। WWE की एक स्टोरी लाइन के तहत रॉ के एक एपिसोड में विंस मैकमैहन की कार दुर्घटना में नकली मृत्यु दिखाई जाने वाली थी और इसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए विंस मैकमैहन कार एक्सीडेंट से पहले बैकस्टेज में मौजूद सभी रैसलर से मिल रहे थे। इस बीच वहां मौजूद पॉल लंदन के चेहरे में हल्की सी स्माइल आ गई जो पूरे WWE यूनिवर्स ने टेलीविजन में देखी और इस बारे में जब विंस मैकमैहन को पता चला। तब उन्होंने पॉल लंदन को WWE से सस्पेंड कर दिया।
#1 बतिस्ता
WWE ने अपने सभी शो को पीजी-13 रेटिंग के अंदर बनाने के बाद सभी संवेदनशील चीजों जैसे रैसलिंग के दौरान खून दिखाना आदि बंद कर दिया था। लेकिन इसके बाद हमें क्रिस जैरिकोऔर बतिस्ता के बीच एक स्टील केज मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान बतिस्ता के सिर में खून दिखाई पड़ा जोकि स्टोरी लाइन का ही एक हिस्सा था। जब विंस मैकमैहन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस मुकाबले को तय करने वाले डीन मलेनको, बतिस्ता और क्रिस जेरिको तीनों के ऊपर जुर्माना लगाया। बाद में बतिस्ता द्वारा यह पूरा इल्जाम अपने ऊपर ले लिए गया और जुर्माने के तौर पर उन्हें $100000 WWE को देना पड़ा।