5 रैसलर्स जिन्हें रिलीज़ कर दिया जाना चाहिए था

WWE ने 6 मई को वेड बैरेट, सन्तिनो मरेल्ला, डेमियन सैंडो, एलेक्स रिले, एल टोरिटो, कैमरून, होर्न्सवॉग्ले और कैमरून, इन आठ सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर दिया। इस लिस्ट में बैरेट के अलावा बाकि स्टार्स न तो रॉ में और न ही स्मैकडाउन में काम के थे। इनके अलावा और भी कई रैसलर्स हैं जिन्हें शुक्र मनाना चाहिए कि वे अभी तक बचे हुए हैं। सैंडौ के साथी याद हैं कर्टिस एक्सेल, उनका कोई हाल ही में काम याद आ रहा है? इसके बाद क्या मैं ईवा मारी के बारे में कुछ कहूँ? इस लिस्ट में हम ऐसे ही पांच सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो खुशनसीब रहे कि उनकी नौकरी नहीं गयी। #5 जैक स्वैगर jack swagger ये बड़ी ही चौंकानेवाली बात है कि WWE का यह पूर्व चैंपियन अभी भी WWE के लिए काम कर रहे हैं। जैक स्वैगर का कंपनी को छोड़कर जाना ही दोनों पार्टियों के लिए अच्छा रहेगा। सच कहूँ तो WWE को स्वैगर की कोई ज़रूरत नहीं है, उनका काम केवल झंडा फहराने और किसी गैर अमेरिकी रैसलर से लड़ने का है। उनके अमेरिकी देश भक्त वाले किरदार को दर्शक ज्यादा अहमियत नहीं दे रहे। ऊपर से कंपनी ने भी उनका पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया लेकिन फिर भी वें कंपनी में बने रहना चाहते हैं। वें अगर ROH या TNA में जाएंगे तो ज्यादा कामयाब हो सकते हैं। WWE के कारण उनका नाम बना हुआ है और वें इसका फायदा इन प्रोमोशन्स में उठा सकते हैं। वें क्रिस्टिन या देररिक बॅटमॅन की तरह कर सकते हैं। #4 रोजा मेंडिस rosa-mendes-2014-1463333962-800 रोसा मेंडेस अभी माँ बनानेवाली है इसलिए वे टीवी से दूर हैं, लेकिन वे आकर भी ऐसा कौनसा तहलका मचा देंगी? इसके पहले मेंडिस ने बेथ फ़ीनिक्स की इंटर्न, प्राइमो और एपिक की मैनेजर और फैन्डैंगो की वैलेट जैसे किरदार निभा चुके हैं, हालांकि इसमें से कोई भी असरदार नहीं रहा। उनमें ग्लैम भले ही हो, लेकिन अभी विमेंस डिवीज़न में एम्मा, शाशा बैंक्स, पेज, शार्लेट मौजद है और अच्छा काम कर रही हैं। उन्हें बैकस्टेज इंटरव्यू तक सीमित किया जा सकता है, लेकिन वहां पर भी उन्हें रिनी यंग और जो-जो से मुकाबला करना पड़ेगा। #3 टैमिना tamina-snuka-2013-07-1463334213-800 टैमिना स्नूका काफी समय से WWE में रही हैं, लेकिन विमेंस डिवीजन में वें कभी भी असरदार साबित नहीं हुई। भले ही उनकी फिजिक अच्छी हो, लेकिन उनमें कारीज़मे की कमी है। टीम B.A.D में वे पूरी तरह विफल रही है। यहाँ पर WWE नाओमी, टैमिना और साशा को विमेंस डिवीजन की न्यू डे के रूप में दिखाना चाहते थे। लेकिन इसके प्रोमोज और माइक्रोफोन पर बातचित उल्टे पड़ गए। ये तो साफ़ हो गया है की वें सिंगल्स मुकाबलों में कामयाब नहीं होंगी, इसके बावजूद क्या उन्हें WWE में रहना चाहिए? #2 द एसेंशन konnor-viktor-ascension-620x350-1463334364-800 ये बहुत ही बुरी बात है, NXT में सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन रहने के बाद मुख्य रॉस्टर में उनकी ऐसी हालत नहीं होनी चाहिए थी। मुख्य रॉस्टर में द एसेंशन बिना काम के बैठे हैं। वें मुख्य रॉस्टर में हर टैग टीम के हातों हार चुके हैं और लोअर मिडकार्ड में स्टारडस्ट से भी फिउड कर चुके हैं। कोनोर और विक्टर NXT में भले ही लोकप्रिय हों, लेकिन मुख्य रॉस्टर में उनकी कोई जगह नहीं है। कोनोर और विक्टर के लिए अच्छा होगा की वें कहीं और अपनी किस्मत आजमाएं। #1 डेविड ओतुंग r-raw-recap-large570-1463334543-800 कई दर्शकों के लिए ये चौंकानेवाली बात है कि डेविड ओतुंग अभी भी WWE के लिए काम कर रहे हैं। काफी समय से डेविड ओतुंग न तो रॉ में दिखे हैं और न ही स्मैकडाउन में, वें केवल प्रि शो में दिखाई दिए हैं। वैसे जब वें रैसलर थे तब भी वें कुछ खास अच्छे नहीं थे। वें नेक्सस के कमजोर कड़ी थे, अथॉरिटी के साथ भी कुछ अच्छे नहीं थे लेकिन फिर भी टैग टीम ख़िताब अपने नाम किया था। ओतुंग की जैसी काबिलियत है, उस हिसाब से तो ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। ओतुंग का यहाँ तभी काम बन सकता है, अगर वें अपने हावर्ड लॉ स्कूल की डिग्री का इस्तेमाल करें तो। इसके सिवाए उनका यहाँ कोई काम नहीं। लेखक- क्रिएटिव कंट्रोल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications