रोसा मेंडेस अभी माँ बनानेवाली है इसलिए वे टीवी से दूर हैं, लेकिन वे आकर भी ऐसा कौनसा तहलका मचा देंगी? इसके पहले मेंडिस ने बेथ फ़ीनिक्स की इंटर्न, प्राइमो और एपिक की मैनेजर और फैन्डैंगो की वैलेट जैसे किरदार निभा चुके हैं, हालांकि इसमें से कोई भी असरदार नहीं रहा। उनमें ग्लैम भले ही हो, लेकिन अभी विमेंस डिवीज़न में एम्मा, शाशा बैंक्स, पेज, शार्लेट मौजद है और अच्छा काम कर रही हैं। उन्हें बैकस्टेज इंटरव्यू तक सीमित किया जा सकता है, लेकिन वहां पर भी उन्हें रिनी यंग और जो-जो से मुकाबला करना पड़ेगा।
Edited by Staff Editor