Ad
टैमिना स्नूका काफी समय से WWE में रही हैं, लेकिन विमेंस डिवीजन में वें कभी भी असरदार साबित नहीं हुई। भले ही उनकी फिजिक अच्छी हो, लेकिन उनमें कारीज़मे की कमी है। टीम B.A.D में वे पूरी तरह विफल रही है। यहाँ पर WWE नाओमी, टैमिना और साशा को विमेंस डिवीजन की न्यू डे के रूप में दिखाना चाहते थे। लेकिन इसके प्रोमोज और माइक्रोफोन पर बातचित उल्टे पड़ गए। ये तो साफ़ हो गया है की वें सिंगल्स मुकाबलों में कामयाब नहीं होंगी, इसके बावजूद क्या उन्हें WWE में रहना चाहिए?
Edited by Staff Editor