Ad
कई दर्शकों के लिए ये चौंकानेवाली बात है कि डेविड ओतुंग अभी भी WWE के लिए काम कर रहे हैं। काफी समय से डेविड ओतुंग न तो रॉ में दिखे हैं और न ही स्मैकडाउन में, वें केवल प्रि शो में दिखाई दिए हैं। वैसे जब वें रैसलर थे तब भी वें कुछ खास अच्छे नहीं थे। वें नेक्सस के कमजोर कड़ी थे, अथॉरिटी के साथ भी कुछ अच्छे नहीं थे लेकिन फिर भी टैग टीम ख़िताब अपने नाम किया था। ओतुंग की जैसी काबिलियत है, उस हिसाब से तो ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। ओतुंग का यहाँ तभी काम बन सकता है, अगर वें अपने हावर्ड लॉ स्कूल की डिग्री का इस्तेमाल करें तो। इसके सिवाए उनका यहाँ कोई काम नहीं। लेखक- क्रिएटिव कंट्रोल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor