2018 में अब तक हम उन रैसलर्स को भी देख चुके हैं जिन्होंने अपने करियर के अब तक सबसे बेहतरीन मैच दिए हैं उन रैसलर्स को भी देख चुके हैं जो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर खड़े हैं। एक ओर वो रैसलर्स हैं जिन्हें कंपनी किनारे लगा चुकी है तो दूसरी ओर वो रैसलर्स भी हैं जो अपने करियर का सबसे अच्छा समय देख रहे हैं।
तो चलिए बात करते हैं उन 5 रैसलर्स कि जिनके लिए 2018 अब तक काफी ख़ास रहा है। इस सूची में हमने उन रैसलर्स को नहीं रखा है जिन्होंने किसी न किसी कारणवश इस साल में ज़्यादातर शोज़ में हिस्सा नहीं लिया।
#5 एलेक्सा ब्लिस
1 / 5
NEXT
Published 01 Sep 2018, 20:30 IST