अब तक इन 5 WWE रैसलर्स के नाम रहा साल 2018

Littl

2018 में अब तक हम उन रैसलर्स को भी देख चुके हैं जिन्होंने अपने करियर के अब तक सबसे बेहतरीन मैच दिए हैं उन रैसलर्स को भी देख चुके हैं जो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर खड़े हैं। एक ओर वो रैसलर्स हैं जिन्हें कंपनी किनारे लगा चुकी है तो दूसरी ओर वो रैसलर्स भी हैं जो अपने करियर का सबसे अच्छा समय देख रहे हैं। तो चलिए बात करते हैं उन 5 रैसलर्स कि जिनके लिए 2018 अब तक काफी ख़ास रहा है। इस सूची में हमने उन रैसलर्स को नहीं रखा है जिन्होंने किसी न किसी कारणवश इस साल में ज़्यादातर शोज़ में हिस्सा नहीं लिया।

#5 एलेक्सा ब्लिस

बतौर हील एलेक्सा की परफॉरमेंस इस साल शानदार रही है। लोग उनसे नफरत करते हैं जो कि साबित करता है कि उन्होंने अपने हील करेक्टर को पूरी ईमानदारी से निभाया है। 2018 में एलेक्सा ने पहला महिला एलिमिनेशन चैम्बर्स मैच भी जीता। साथ ही एलेक्सा मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस को जीत वाली रात ही कैश करने वाली पहली रैसलर बनी।

#4 रोमन रेंस

Nickelodeon Kids' Choice Sports 2018 - Arrivals

फैंस के विरोध के बाद भी WWE लगातार रोमन रेंस पर भरोसा जता रहा है जिसके कारण रोमन रेंस एक और शानदार साल अपने नाम कर चुके हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी में काफी सुधार हुआ है और वो लगातार शानदार मैच देने में कामयाब हुए हैं। 2018 में रोमन रेंस ने एलिमिनेशन चैम्बर्स मैच भी जीता और समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया। रोमन रेंस इस वर्ष ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ले और समोआ जो जैसे रैसलर्स को भी हरा चुके हैं।

#3 एजे स्टाइल्स

Th

एजे स्टाइल्स को हमेशा ही WWE के ऑल टाइम शानदार रैसलर्स में से एक गिना जाएगा। और हर साल की तरह इस साल भी एजे स्टाइल्स ने अपनी अच्छी परफॉरमेंस जारी रखी है। इस साल पूरे साल उनकी नाकामुरा के साथ नोकझोंक चलती रही। हालांकि ये लोग पहले भी देख चुके थे लेकिन फिर भी दोनों रैसलर्स अच्छे मैच देने में कामयाब रहे हैं। स्टाइल्स ने इस साल अब तक केवल दो ही मैच हारे हैं।

#2 शार्लेट फ्लेयर

The Qu

विमेंस रोस्टर की सभी रैसलर्स में से शार्लेट का साल सबसे बेहतर गुज़र रहा है। और इसकी एक झलक मिली WrestleMania 34 में जब उन्होंने असुका को हरा दिया। उन्होंने फास्टलेन में रूबी रायट के खिलाफ अपना स्मैकडाउन टाइटल बचाया। पेटन रॉयस को हराने के बाद वो इस साल मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा भी बानी।

#1 सैथ रॉलिंस

Seth

इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के साथ सैथ रॉलिंस अपनी करियर के सबसे अच्छे समय में हैं। उन्होंने बैकलैश में द मिज़ के खिलाफ अपना टाइटल बचाया। उनके ये मैच 'मैच ऑफ़ द ईयर' का दावेदार भी है। भले ही रॉलिंस के पास इस साल रॉ का सबसे बड़ा टाइटल नहीं है लेकिन लगातार इतने अच्छे मैच देने के बाद ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रॉलिंस का अब तक का साल सभी WWE सुपरस्टार्स से ज़्यादा अच्छा रहा है। लेखक: हर्ष अग्रवाल अनुवादक: उदित अरोड़ा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications