#3 ऑस्टिन एरीज
NXT से लेकर मेन इवेंट तक ऑस्टिन ने अपना नाम बनाया लेकिन इनका प्रदर्शन कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सका और जब ऐसा लगा कि ये कुछ धमाल कर सकेंगे, उसी समय ये चोटिल हो गए जिसके बाद इन्हें कमेंट्री टीम का हिस्सा बनाया गया।
इस रोल में कुछ समय के बाद ये 205 लाइव में काम करने लगे और वहां से भी इन्होने एकदम से छोड़ दिया। ऐसी खबरें आईं कि ये अपने किरदार से नाराज़ हैं लेकिन रैसलिंग ऑब्ज़र्वर न्यूज़लैटर के डेव मेल्ट्ज़र ने ये बताया कि इनसे क्रिएटिव और राइटिंग टीम में लोग नाराज़ थे। जिस कारण से इन्हें वो पुश नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी। यही वजह है कि कंपनी ने इनको रिलीज़ किए जाने को लेकर कोई परेशानी नहीं बनाई और इनके अनुरोध करते ही इन्हें रिलीज़ कर दिया।
वैसे ये इकलौते ऐसे रैसलर नहीं है जिन्हें इस तरह की परेशानी आई, क्योंकि इस लिस्ट में अगला नाम काफी महत्वपूर्ण है।