WWE के पास मंडे नाइट रॉ, स्मैकडाउन लाइव, 205 लाइव और NXT तथा NXT UK जैसे कई शोज़ हैं जिनमें कई रैसलर्स काम करते हैं और ये काफी मुमकिन है कि इनके नाम एक दूसरे से मिल जाएं या फिर कम से कम पहला नाम एक हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 रैसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका पहला नाम दूसरे WWE रैसलर से मिलता है और क्या ये कभी भविष्य में एक दूसरे से लड़ सकते हैं, या कोई स्टोरीलाइन बन सकती है:
#5 ज़ाया ली और ज़ाया ब्रूकसाइड
ज़ाया ली ने इस साल और पिछले साल मे यंग क्लासिक में हिस्सा लिया था जिसमें वो पिछले साल मर्सिडीज़ मार्टिनेज़ से हार गई थीं, और भले ही वो अबतक NXT का हिस्सा नहीं रही हैं लेकिन ये बात तय है कि वो आनेवाले समय में NXT में प्रदर्शन ज़रूर करेंगी। उनका पहले का अनुभव और मे यंग क्लासिक का अनुभव उन्हें रिंग में एक अद्भुत परफ़ॉर्मर बनाता है। ज़ाया ब्रूकसाइड NXT UK का हिस्सा हैं और 19 साल की इस रैसलर का मे यंग क्लासिक में यो शिराई से लड़ना तय है। NXT UK के विमेंस डिवीज़न में उनके योगदान को देखते हुए इनके बीच मैच हो सकता है, क्योंकि डकोटा काई NXT और NXT UK में लड़ रही हैं और ये भी ऐसा ही कर सकती हैं।
#4 लेसी इवांस और लेसी लेन
लेसी इवांस ने पहले मे यंग क्लासिक में भाग लिया था और वो अपना पहला राउंड मैच टायनारा कोंटी से जीत गई थीं, जबकि दूसरे राउंड में उन्हें टोनी स्टॉर्म ने हरा दिया था। ये उसके बाद से NXT विमेंस डिवीज़न में एक हील बन चुकी हैं और उनके काम का स्तर भी बेहतर हुआ है। इन्हें डकोटा काई, अालिया और कायरी सेन के ऊपर विजय प्राप्त है और उनके प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें कभी भी एक NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है। लेसी लेन एक भूतपूर्व बास्केटबॉल प्लेयर हैं और उन्होंने हाल में वैनिसा क्रेवन को मे यंग क्लासिक में हराया था। वो अगर NXT का हिस्सा बनती हैं और चूंकि इवांस एक हील होंगी और लेन एक बेबीफेस तो इनके बीच में एक मैच हो सकता है।
#3 ड्रू गुलक और ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर एक भूतपूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल, NXT और WWE चैंपियन हैं और वो इस समय डॉल्फ ज़िगलर के साथ रॉ टैग टीम चैंपियन हैं। वो सिर्फ एंड्राडे सीएन अल्मास के हाथों हारे हैं और इस समय बॉबी रूड, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, एडम कोल, चैड गेबल और सैथ रॉलिंस को हरा चुके हैं। ऐसी खबरें हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के बाद वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के दावेदार होंगे। ड्रू गुलक इस साल काफी इम्प्रेसिव रहे हैं और वो एक हील की तरह 205 लाइव में काम कर रहे हैं। वो अबतक कलिस्टो, टोनी नीस, मार्क एंड्रूज़, अकीरा टोजावा और मुस्तफा अली को हरा चुके हैं। ये इस समय सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए एक फिउड मे हैं। इन दो रैसलर्स के बीच मैच की संभावना कम है क्योंकि कम्पनी दो हील्स के बीच मैच कम ही रखती है और 205 लाइव का सुपरस्टार मेन रॉस्टर में लड़ने कभी नहीं आता है।
#2 बॉबी लैश्ले और बॉबी रूड
बॉबी लैश्ले और बॉबी रूड दोनों ही रॉ का हिस्सा हैं। बॉबी लैश्ले एक भूतपूर्व यूएस चैंपियन हैं और दो बार ECW चैंपियन रह चुके हैं। अपनी वापसी के बाद वो इलयास, सैमी जेन, मौजूदा जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हरा चुके हैं। अगर कुछ खराब कहानियों को छोड़ दें तो वो काफी इम्प्रेसिव रहे हैं। बॉबी रूड एक भूतपूर्व NXT और यूएस चैंपियन रहे हैं और भले ही उन्हें NXT की तरह बुक नहीं किया गया है लेकिन इस समय चैड गेबल के साथ टैग टीम में शामिल होने के बाद वह हील टर्न ले सकते हैं। NXT के दिनों में शिंस्के नाकामुरा और हिडियो इटामी को हराने वाले बॉबी अगर हील बनते हैं तो लैश्ले उनके लिए एक अच्छे अपोनेंट रहेंगे।
#1 निकी बैला और निकी क्रॉस
निकी बैला इस समय एक फ्री एजेंट हैं और वो रॉ तथा स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा हैं। ये आने वाले समय में रोंडा राउजी और अपनी बहन ब्री बैला के साथ एक टैग टीम के तौर पर रायट स्क्वाड से WWE सुपर शो-डाउन में लड़ेंगी। निकी दो बार डीवाज़ चैंपियन रही हैं और पेज, नटालिया, नेओमी, कार्मेला और एजे ली के ऊपर जीत दर्ज कर चुकी हैं। निकी क्रॉस NXT का हिस्सा हैं और वो भले ही अबतक विमेंस चैंपियन नहीं रही हैं, लेकिन वो लेसी इवांस, वैनेसा बॉर्न, और शायना बैजलर के खिलाफ जीत दर्ज कर चुकी हैं। ऐसी खबरें हैं कि ये आनेवाले समय में स्मैकडाउन लाइव जाकर सैनिटी का हिस्सा बनेंगी। इनके बीच एक फेस-ऑफ होने की संभावना सिर्फ महिला रैसलर्स के रॉयल रंबल मैच में है। लेखक: ब्लेक सैक्सटन; अनुवादक: अमित शुक्ला