#2 बॉबी लैश्ले और बॉबी रूड
Ad
बॉबी लैश्ले और बॉबी रूड दोनों ही रॉ का हिस्सा हैं। बॉबी लैश्ले एक भूतपूर्व यूएस चैंपियन हैं और दो बार ECW चैंपियन रह चुके हैं। अपनी वापसी के बाद वो इलयास, सैमी जेन, मौजूदा जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हरा चुके हैं। अगर कुछ खराब कहानियों को छोड़ दें तो वो काफी इम्प्रेसिव रहे हैं। बॉबी रूड एक भूतपूर्व NXT और यूएस चैंपियन रहे हैं और भले ही उन्हें NXT की तरह बुक नहीं किया गया है लेकिन इस समय चैड गेबल के साथ टैग टीम में शामिल होने के बाद वह हील टर्न ले सकते हैं। NXT के दिनों में शिंस्के नाकामुरा और हिडियो इटामी को हराने वाले बॉबी अगर हील बनते हैं तो लैश्ले उनके लिए एक अच्छे अपोनेंट रहेंगे।
Edited by Staff Editor