WWE के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं। उन्होंने काफी सारी चीजें ट्राई कि लेकिन वो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच पाने में काफी हद तक नाकाम रहे।
जॉन सीना औऱ रोमन रेंस जैसे कंपनी के फेस को फैंस से काफी बूज़ का सामना करना पड़ रहा है। ब्रे वायट, क्रिस जैरिको, केविन ओवंस जैसे हील्स को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसको ठीक करने के लिए WWE को अभी काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
ये रहे 5 रैसलर जो वापिस आकर WWE को फिर से नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं।
# सीेएम पंक
पिछले कुछ सालों में WWE और सीएम पंक के बीच सबकुछ ठीक नहीं रहा है। उन्हें वापिस लाना विंस की ईगो को हर्ट कर सकता है। हम सभी जानते हैं कि वो कितने अच्छे रैसलर हैं। सबसे खास बात ये है कि वो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहते हैं।
उनके द्वारा WWE छोड़ने के बाद काफी समय सीएम पंक के चैंट सुनने को मिले हैं। वो मेन इवेंट रैसलर है और वो अच्छी स्पीकर भी है। सीएम पंक जैसे रैसलर की WWE को खासी जरुरत है।
सीएम पंक वापसी कर सीधा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं। उनका सामना सीना और एम्ब्रोज के साथ हो सकता है। पंक ऐसे रैसलर थे जो हील बनने के बाद भी दर्शकों के चहेते बने रहे।