5 WWE सुपरस्टार्स जो लगभग मरने के बाद वापस आए

These superstars died and came back

प्रो रैसलिंग में ऐसी काफी सारी चीजें हुई हैं, जिसे देखकर लोग चौमक जाते हैं। हॉरर फिल्मों में जब लोग मरके भी वापस लौटते हैं तब लोग इतना नहीं चौंकते।

Ad

शुरुआत में वह डर जरूर जाते हैं लेकिन उन्हें पता रहता है की यह सब नकली है। इन लोगो को भूत या ज़ोंबी कहा जाता है। लेकिन WWE में ऐसा नहीं होता है। WWE में कई बार रैसलर्स मरकर भी वापस लौटे हैं।

प्रोफेशनल रैसलिंग स्क्रिप्ट्स, स्टोरीलाइन्स और रिहर्सल्स से मिलकर बनी होती है। सभी चीजों को समझदारी ने तय किया जाता है और लाइव टीवी पर दिखाया जाता है। हालांकि सभी चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं लेकिन कई बार चीजें प्लान के मुताबिक नहीं होती हैं।

आइये जानते हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो लगभग मरकर वापस लौटे हैं।

#5 द बिग बॉस मैन

The late Bossman

'मौत' की तारीख: 28 मार्च, 1999

कारण: मानव हत्या; सैल के रूफ से लटकने के कारण

सस्पेक्ट: द अंडरटेकर

जगह: रैसलमेनिया 15

इन्होंने अंडरटेकर के साथ दुश्मनी शुरू की और इस कारण हमें रैसलमेनिया 15 में दोनो के बीच एक हैल इन ए सैल मैच देखने को मिला। मैच में इनकी जीत हुई लेकिन फिर अंडरटेकर ने इन्हें सैल से लटका दिया।

सभी को लगा की इनकी मैट हो चुकी है लेकिन बाद में रॉ के एक एपिसोड में इन्होंने अपनी वापसी की। आखिर में साल 2004 में हार्टअटैक के कारण इनकी मौत हो गई।

youtube-cover
Ad

#4 विंस मैकमैहन

The Chairman of WWE

'मौत' की तारीख: 11 जून, 2007

कारण: लिमोजीन का विस्फोट होना

सस्पेक्ट: खुद

जगह: रॉ पार्किंग एरिया

11 जून 2007 का एपिसोड विंस मैकमैहन के लिए काफी स्पेशल था क्योंकि इसे विंस मैकमैहन एप्रिसिएशन नाइट नाम दिया गया था। इस पूरे एपिसोड में WWE सुपरस्टार्स ने मैकमैहन की करियर पर अपने राय दी और लगभग सभी ने इनके खिलाफ ही बोला।

शो के अंत में मैकमैहन अपनी नज़रें झुकाकर बैकस्टेज चले गए और फिर अपनी गाड़ी में बैठने लगे। जैसे ही उन्होंने पैसेंजर सीट को बंद किया उनकी गाड़ी ब्लास्ट हो गई और इस एपिसोड का अंत हो गया।

उनकी मौत असल में तो नहीं हुई थी लेकिन WWE ने ऐसा ही दिखाया। WWE ने अपनी वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी दी और इससे कुछ लोगों को लगा कि इनकी मौत असल में हो गई है।

WWE के बिजनेस पार्टनर्स ने इस मामले के बारे में और जानने की कोशिश की, स्टॉक प्राइसेज भी काफी तेजी से गिरने लगी और चीजों को सही करने के लिए अगस्त 6 को इन्होंने अपनी वापसी की।

उन्होंने सब को बताया कि वह देखना चाहते थे कि उनकी मौत से और उनके परिवार को कितना दुख होता है। बाद में उन्होंने कहा कि उनका परिवार उनके बारे में जरा भी परवाह नहीं करता और सबको उनकी दौलत से मतलब है।

youtube-cover
Ad

#3 केन

The Big Red Machine Kane

'मौत' की तारीख: बचपन में/ 6 अक्टूबर 2003

कारण: आग/ लिमोजीन का विस्फोट होना

सस्पेक्ट: द अंडरटेकर/ शेन मैकमैहन

जगह: श्मशान घाट/ रॉ

केन ने 1997 को बैड ब्लड पीपीवी के हैल इन ए सैल मैच के दौरान अपना डेब्यू किया था। इनके डेब्यू से द अंडरटेकर भी काफी चौंक गए थे क्योंकि उन्होंने केन को बचपन में ही इन्हें आग लगा कर मार दिया था।साल 2003 में शेन मैकमैहन के साथ चली एक दुश्मनी के अंदर भी इनकी की मौत हुई थी।

यह एक्सीडेंट काफी खतरनाक था और केन के बचने की संभावना काफी कम थी क्योंकि इनकी गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी लेकिन फिर भी उन्होंने आगे चल कर अपनी वापसी की।

youtube-cover
Ad

#1 द अंडरटेकर

The Phenom

'मौत' का समय: कई बार

कारण: कास्केट के अंदर जलने के कारण, ज़िंदा जलाया और भी बहुत कुछ

सस्पेक्ट: केन, मैनकाइंड, रैंडी ऑर्टन, विंस मैकमैहन और भी बहुत

जगह: रैंडी ऑर्टन, इन योर हाउस 11, स्मैकडाउन, सर्वाइवर सीरीज और भी बहुत

अंडरटेकर WWE के अंदर काफी बार स्टोरीलाइन में मर कर वापस आ चुके हैं। पिछले 28 सालों से उन्होंने सभी के मन में अपना डर बनाए रखा है। साल 1996 में अंडरटेकर और मैनकाइंड के साथ दुश्मनी कर रहे थे। इस दौरान उनके पूर्व मैनेजर पॉल बेयरर ने मैनकाइंड का साथ दिया, जिससे इन द हाउस पीपीवी में इनका का मैच हुआ।

अंडरटेकर ने मैनकाइंड को दफना कर मैच को जितने की कोशिश की लेकिन बाद में बाकी रैसलर्स ने मैनकाइंड की मदद कर अंडरटेकर को जिंदा दफनाने में मदद की। इन सब के बावजूद अंडरटेकर ने वापसी और इसके बाद भी कई बार इन्हें स्टोरी लाइन में मारा गया।

youtube-cover

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications