5 WWE सुपरस्टार्स जो लगभग मरने के बाद वापस आए

These superstars died and came back

#4 विंस मैकमैहन

Ad
The Chairman of WWE

'मौत' की तारीख: 11 जून, 2007

कारण: लिमोजीन का विस्फोट होना

सस्पेक्ट: खुद

जगह: रॉ पार्किंग एरिया

11 जून 2007 का एपिसोड विंस मैकमैहन के लिए काफी स्पेशल था क्योंकि इसे विंस मैकमैहन एप्रिसिएशन नाइट नाम दिया गया था। इस पूरे एपिसोड में WWE सुपरस्टार्स ने मैकमैहन की करियर पर अपने राय दी और लगभग सभी ने इनके खिलाफ ही बोला।

शो के अंत में मैकमैहन अपनी नज़रें झुकाकर बैकस्टेज चले गए और फिर अपनी गाड़ी में बैठने लगे। जैसे ही उन्होंने पैसेंजर सीट को बंद किया उनकी गाड़ी ब्लास्ट हो गई और इस एपिसोड का अंत हो गया।

उनकी मौत असल में तो नहीं हुई थी लेकिन WWE ने ऐसा ही दिखाया। WWE ने अपनी वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी दी और इससे कुछ लोगों को लगा कि इनकी मौत असल में हो गई है।

WWE के बिजनेस पार्टनर्स ने इस मामले के बारे में और जानने की कोशिश की, स्टॉक प्राइसेज भी काफी तेजी से गिरने लगी और चीजों को सही करने के लिए अगस्त 6 को इन्होंने अपनी वापसी की।

उन्होंने सब को बताया कि वह देखना चाहते थे कि उनकी मौत से और उनके परिवार को कितना दुख होता है। बाद में उन्होंने कहा कि उनका परिवार उनके बारे में जरा भी परवाह नहीं करता और सबको उनकी दौलत से मतलब है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications