WWE में हर साल, कोई ना कोई सुपरस्टार अपनी छाप छोड़ जाता हैं। जब लॉकर रूम के रैसलर्स ख्याति प्राप्त करने की कोशिश करते है, तो उनमें से कुछ सभी को पछाड़कर अपना नाम बड़ा करते है। यह उनकी कड़ी मेहनत और जुनून का ही नतीजा है कि वे उस स्थिति पर हैं जहां पहुंच पाना दूसरे रैसलर्स का सपना होता है।
हर सुपरस्टार अलग-अलग तरीकों से छाप छोड़ सकते है जैसे कि हील या फेस टर्न, झगड़े, चैंपियनशिप जीत, प्रभुत्व, Royal Rumble जीत इत्यादि। रे मिस्टीरियो ने 2006 में Royal Rumble में विजयी होकर रैसलमेनिया में हेवीवेट चैंपियनशिप जीती, इस प्रकार उस साल उनके बारे में दूसरे सुपरस्टारों से ज्यादा बात हुई। इसी तरह, 2014 में ब्रॉक लैसनर ने रेसलमेनिया में अंडरटेकर को हराकर उनके रैसलमेनिया में अपरिहार्य स्ट्रीक को तोड़ा और WWE इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।
2018 में भी कई ऐसे WWE रैसलर होंगे जो खुद के लिए असर डाल सकते हैं और अपना कद बढ़ा सकते हैं। आइए नजर डालते हैं पांच ऐसे रैसलर्स पर जिनके पास ऐसा करने की क्षमता है।
#5 इलायस
कुछ दिन पहले तक ही इलायस को WWE में एक नियमित प्रतियोगी के रूप में देखा जाता था, जिनके नकारात्मक व्यक्तित्व के कारण फैन्स उन्हें नफरत करते थे। वह गिटार लेकर आते थे और गाना गाते थे जिससे वह उस शहर के फैन्स़ को भला-बुरा कहते थे। लेकिन इस सुपरस्टार के भाग्य में बदलाव आया है।
इस साल की शुरुआत में, उन्होंने जॉन सीना के साथ एक झगड़ा शुरू किया। फिर उन्होंने एलिमिनेशन चेम्बर मैच में जगह बनाने के लिए मैट हार्डी को हराया। बाद में सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ रॉ पर एक ट्रिपल थ्रेट मैच में, उन्होंने WWE में इन दो महान रैसलर्स को हराकर चेम्बर मैच में आखिरी एंट्रेंट बनने का अवसर पाया। यह उन्हें चेम्बर मैच में अपने साथी प्रतिस्पर्धियों को फायदा उठाने का मौका देगी क्योंकि जब वह प्रवेश करेंगे तब दूसरे प्रतियोगी थके-हारे होंगे जिसका मतलब है कि वह इस मैच सहित यूनिवर्सल टाइटल जीत सकते है ।
ऐसा लग रहा है कि इलायस को WWE प्रबंधन से बहुत आवश्यक पुश मिल रहा है जिससे उन्हें WWE के अगले बड़े स्टार के रूप में दर्शाया जाएगा। 2018 निश्चित रूप से वह साल है जो इलायस की किस्मत बदल सकता है।