#4 फिन बैलर
फिन बैलर की 2018 में शुरुआत अच्छी नहीं रही है। हालांकि यह उनके 2018 में WWE के सबसे बड़े स्टार बनने के रास्ते में अड़चन डालेगी। वह अपने दो पार्टनर्स ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं।बैलर WWE के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। हालांकि उन्होंने इस चैंपियनशिप को चोट की वजह से खाली करने के बाद अभी तक वन-ऑन-वान टाइटल शॉट नहीं मिला है जबकि उन्होंने यह चैंपियनशिप कभी हारा ही नहीं था।
लेकिन अब वह वापस आ चुके हैं और उचित फार्म में हैं, उन्हें 2018 में फिर से यूनिवर्सल चैंपियन बनते देखना काफी मोहक होगा। बैलर ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर और WWE के अन्य बड़े रैसलर्स के साथ लड़ सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि 2018 में बैलर को अच्छा रन मिलने वाला है, जिससे 'बैलर क्लब' में दुनिया भर से और सदस्य जुड़ेंगे।