#3 केविन ओवंस
NXT चैंपियनशिप जीतने से लेकर United States और यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने तक, इस कैनेडियन रैसलर के लिए चीजें अभी तक सही रही हैं। उन्होंने 2017 में काफी नाम कमाया और हमें आश्चर्य नहीं होगा कि अगर यह कारवां 2018 में भी जारी रहेगा।
सैमी जेन के साथ उनकी दोस्ती की वजह से उन्हें काफी नकारात्मक लोकप्रियता मिली है। अगर वह WWE चैंपियनशिप जीतते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। वह इस साल टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत सकते हैं जिसके लिए उन्होंने अभी तक चुनौती नहीं दी है। अगर वह इस गति से ही आगे बढ़ते रहे हैं, जिस गति से वह अब बढ़ रहे हैं, तो वह WWE के दो शो में से किसी एक के नंबर 1 सुपरस्टार भी बन सकते है।
Edited by Staff Editor