#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
स्ट्रोमैन निस्संदेह WWE के मौजूदा सुपरस्टारों में से सबसे प्रभावशाली है। काफी समय तक स्ट्रोमैन WWE में अपराजित रहे। कोई भी रैसलर इस मॉन्स्टर के सामने खड़ा होने की हिम्मत नहीं करता है। उन्होंने शायद लॉकर रूम में हर सुपरस्टार को चित किया है।
जब से वह वायट फैमिली से दूर हुए हैं, तब से वह रुकने का नाम नहीं ले रहे। उन्होंने बिग शो, ब्रॉक लैसनर, केन जैसे बड़े नामों को ध्वस्त किया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीता है। स्ट्रोमैन के पास उस टाइटल को जीतने की क्षमता है; 2018 में वह अपने साथी सहयोगियों पर अपनी प्रभुत्व को जारी रख सकते हैं और यदि वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत लेते है, तो वह शायद प्रोफेशनल रैसलिंग में कदम रखने वाले सबसे ज्यादा क्रूर और हावी फोर्स बन जाएंगे। 2018 निश्चित रूप से उन्हें आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला है।
लेखक - राजर्षि बनर्जी , अनुवादक - संजय दत्ता