साल 2018 में WWE में हमें काफी सारी बढ़िया स्टोरीलाइंस देखने को मिली हैं। लेकिन इंडिपेंडेंट रैसलिंग ने भी हमारा काफी मनोरंजन किया है जिसके बाद WWE के लिए मुश्किलें खड़ी हो चुकी हैं।
रैसलमेनिया 34 में भी हमें बढ़िया मैचेस देखने को मिलेंगे लेकिन इसे पिछले साल के इवेंट से ज्यादा बड़ा बनाना होगा। इस इवेंट में हमें काफी सारे बढ़िया टाइटल मैचेस देखने को मिलेंगे। आइए जानें ऐसे 5 WWE रैसलर्स के बारे में जो रैसलमेनिया 34 के बाद चैंपियन बन सकते हैं।
#5 मार्क एंड्रूज़ बनेंगे क्रूजरवेट चैंपियन
1 / 5
NEXT
Published 10 Mar 2018, 14:23 IST