5 WWE सुपरस्टार्स जो TLC के बाद Raw के नए जनरल मैनेजर बन सकते हैं

Enter caption

करीब 2 हफ्ते बाद TLC में एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। इस मैच की शर्त ये है कि अगर बैरन कॉर्बिन मुकाबले को जीत गए तो उन्हें रॉ का फुल टाइम जनरल मैनेजर बना दिया जाएगा। लेकिन अगर वो हारे तब उनसे एक्टिंग जनरल मैनेजर का पद भी छीन लिया जाएगा।

WWE रॉ के पर्मानेंट जनरल मैनेजर कर्ट एंगल काफी समय से छुट्टी पर चल रहे हैं। उनकी जगह स्टैफनी मैकमैहन ने बैरन कॉर्बिन को रॉ की कमान दी थी। अब बैरन कॉर्बिन पर तलवार लटकी हुई है, उन्हें हर हाल में TLC में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराना होगा (अगर स्ट्रोमैन फिट होते हैं तो) वरना उनकी भी छुट्टी हो जाएगी। कई सारे रैसलर जनरल मैनेजर के रूप में काफी अच्छा काम कर सकते हैं।

नजर डालते हैं कि ऐसे ही 5 रैसलरों पर, जो जनरल मैनेजर के रूप में अच्छा काम कर सकते हैं।

मैट हार्डी

Enter caption

मैट हार्डी का नाम देखकर काफी सारे फैंस को हैरानी हो रही होगी। इस नाम को डालने के पीछे एक बड़ी वजह है हाल ही में मैट द्वारा किया गया ट्वीट।

मैट हार्डी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि जनरल मैनेजर अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और रॉ को सिर्फ 1 ही आदमी ठीक कर सकता है। जाहिर सी बात है कि मैट अपना ही जिक्र कर रहे थे। मैट हार्डी रिंग से रिटायर हो चुके हैं। उनका 2 दशकों का रैसलिंग अनुभव जनरल मैनेजर के पद के लिए काफी अच्छा रह सकता है। इससे रॉ में नयापन देखने को मिल सकता है।

पॉल हेमन

Enter caption

जब भी WWE में माइक पर प्रोमो करने की बात आती है, तो फैंस के दिमाग में पॉल हेमन का नाम जरूर आता होगा। पॉल हेमन माइक पर अच्छे-अच्छे धुरंधरों का सफाया कर सकते हैं। फिलहाल पॉल हेमन, ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट बने हुए हैं। ब्रॉक लैसनर WWE में कम ही नजर आते हैं।

WWE को चाहिए कि पॉल हेमन जैसे जबरदस्त टैलेंट का अच्छा इस्तेमाल कर उन्हें जनरल मैनेजर बना दिया जाए। हेमन ECW और स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर पहले भी रह चुके हैं। फैंस जनरल मैनेजर के रूप में पॉल हेमन को बहुत पसंद करेंगे।

केविन ओवंस

Enter caption

अगर आप केविन ओवंस का शरीर देखकर उनसे प्रभावित नहीं होते तो आपको उनके मैच और माइक स्किल्स पर ध्यान देना चाहिए। केविन ओवंस माइक पर बहुत ही लाजवाब हैं और एक अच्छा मैनेजर बनने के लिए बेहद जरूरी है माइक स्किल्स।

केविन ओवंस का कुछ समय पहले घुटनों का ऑपरेशन हुआ और वो फिलहाल रिकवर हो रहे हैं। WWE केविन ओवंस को लाकर जनरल मैनेजर बना दे तो काफी अच्छा रहेगा। इससे केविन ओवंस अपने लिए रैसलमेनिया मैच की स्टोरी भी शुरु कर सकते हैं।

एलेक्सा ब्लिस

Enter caption

कई बार रॉ की विमेंस चैंपियन रह चुकी एलेक्सा ब्लिस इस समय रॉ की जनरल मैनेजर बनने की सबसे प्रबल दावेदार लग रही हैं। एलेक्सा ब्लिस को पिछले महीने चोट की वजह से एवोल्यूशन पीपीवी से हटना पड़ा। एलेक्सा ब्लिस को कंकशन हुआ है, अभी WWE ने उन्हें मैच लड़ने की इजाजत नहीं दी है।

WWE कतई नहीं चाहेगी कि एलेक्सा ब्लिस जैसी रैसलर घर पर बैठे। TLC में अगर बैरन कॉर्बिन हार जाते हैं, तो WWE एलेक्सा को जनरल मैनेजर बना सकती है, जोकि हील मैनेजर की भूमिका में अच्छा काम कर सकती हैं। अभी एलेक्सा ब्लिस रॉ विमेंस टीम की लीडर बनी हुई हैं।

रोमन रेंस

Enter caption

कैंसर जैसी घातक बीमारी से ठीक होने में लंबा वक्त लग जाता है। रोमन रेंस ल्यूकीमिया बीमारी से पीड़ित हैं, जोकि 11 साल बाद उन्हें फिर से हुई है। ऐसे में उन्हें पूरी तरह ठीक होने में 1 साल से ज्यादा वक्त लग जाएगा।

पूरी तरह रोमन रेंस को ठीकर होकर वापिस लौटने में कई साल लग सकते हैं। लेकिन WWE चाहे तो रोमन रेंस को शुरुआत में जनरल मैनेजर बनाकर ला सकती है। इसके दो फायदे होंगे, एक ये कि रोमन रेंस फैंस की नजरों में रहेंगे और WWE को फायदा होगा दूसरा ये कि इससे रोमन रेंस के लिए अच्छी स्टोरी बन सकती है।