करीब 2 हफ्ते बाद TLC में एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। इस मैच की शर्त ये है कि अगर बैरन कॉर्बिन मुकाबले को जीत गए तो उन्हें रॉ का फुल टाइम जनरल मैनेजर बना दिया जाएगा। लेकिन अगर वो हारे तब उनसे एक्टिंग जनरल मैनेजर का पद भी छीन लिया जाएगा।WWE रॉ के पर्मानेंट जनरल मैनेजर कर्ट एंगल काफी समय से छुट्टी पर चल रहे हैं। उनकी जगह स्टैफनी मैकमैहन ने बैरन कॉर्बिन को रॉ की कमान दी थी। अब बैरन कॉर्बिन पर तलवार लटकी हुई है, उन्हें हर हाल में TLC में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराना होगा (अगर स्ट्रोमैन फिट होते हैं तो) वरना उनकी भी छुट्टी हो जाएगी। कई सारे रैसलर जनरल मैनेजर के रूप में काफी अच्छा काम कर सकते हैं।नजर डालते हैं कि ऐसे ही 5 रैसलरों पर, जो जनरल मैनेजर के रूप में अच्छा काम कर सकते हैं।मैट हार्डीमैट हार्डी का नाम देखकर काफी सारे फैंस को हैरानी हो रही होगी। इस नाम को डालने के पीछे एक बड़ी वजह है हाल ही में मैट द्वारा किया गया ट्वीट।These DASTARDLY GMs are abusing their positions & power on #RAW.This brand needs an EXTREME double dose of #WOKEN Mattitude.. Only 1 man can fix a #BROKEN #RAW.. and that’s Matt Hardy.— #WOKEN, yet #BROKEN, Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) November 27, 2018मैट हार्डी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि जनरल मैनेजर अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और रॉ को सिर्फ 1 ही आदमी ठीक कर सकता है। जाहिर सी बात है कि मैट अपना ही जिक्र कर रहे थे। मैट हार्डी रिंग से रिटायर हो चुके हैं। उनका 2 दशकों का रैसलिंग अनुभव जनरल मैनेजर के पद के लिए काफी अच्छा रह सकता है। इससे रॉ में नयापन देखने को मिल सकता है।